नोटबंदी के विरोध में अरविन्द केजरीवाल ने लखनऊ में रैली की. इस दौरान उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.

8 लाख करोड़ रूपये का घोटाला है ये नोटबंदी:

  • लोग कह रहे हैं कि अच्छा-बुरा समझ नहीं आ रहा है.
  • मीडिया वाले जबरन लोगों से बोलने को कहते हैं.
  • निति भी ख़राब है नियत भी ख़राब और लागू भी गलत किया है मोदी ने.
  • मोदी के दोस्त 8 लाख रूपये का लोन डकार गए.
  • पिछले साल में एक लाख 14 हजार करोड़ का लोन माफ़ कर दिया.
  • किसानों और व्यापारियों का लोन नहीं माफ़ किया.
  • रिक्शेवाले रेड़ीवाले और गरीबों का लोन नहीं माफ़ किया.

मोदी और शाह ने रची साजिश:

  • मैं मोदी से पूछना चाहता हूँ किन बड़े लोगों के घर बाउंसर भेजे थे.
  • मोदी और अमित शाह ने मिलकर साजिश रची है.
  • अमित शाह और बीजेपी के पास जितना पैसा है, सब ठिकाने लगा दिया.
  • अम्बानी ने अपना पैसा ठिकाने लगा दिया.
  • उसके बाद 8 नवम्बर को नोट बंद कर दिया.
  • खून पसीने की कमाई को निकालने नहीं दिया जा रहा है.
  • आप लाइन में लगे रहते हैं लेकिन बड़े लोग मौज ले रहे हैं.

विजय माल्या नंगी लड़कियां नचवाता है:

  • आपका पैसा इन लोगों का लोन माफ़ किया जायेगा.
  • दारु बनाने का काम करता है विजय माल्या.
  • विजय माल्या नंगी लड़कियां नचवाता है.
  • हवाई जहाज से उड़कर भाग लगा माल्या.
  • सभी ने मिलकर माल्या को भगा दिया.
  • मोदी ने विजय माल्या का 12 सौ करोड़ का कर्ज माफ़ किया है.
  • शर्म करो मोदी, क्या रिश्तेदारी है विजय माल्या के साथ.
  • विजय माल्या से पैसे तो नहीं खाए थे न.
  • मुफ्त में तो कोई काम करता नहीं है.
  • मैं सोचता था मोदी जी ईमानदार हैं,
  • लेकिन मोदी के पिछले एक महीने का हिसाब लाया हूँ.
  • मोदी रिश्वत लेते हैं, सबको लगता है मोदी रिश्वत लेते हैं
  • मोदी पैसे खाते हैं, बड़ा खुलासा होने वाला है.

बिरला से सीएम रहते 25 करोड़ रिश्वत लिए मोदी ने:

  • 15 अक्टूबर 2013 में बिरला के यहाँ रेड पड़ी.
  • वहां से कुछ कागज मिले.
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि 2013 में गुजरात के सीएम को 25 करोड़ दिए गए.
  • उस वक्त गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी थे.
  • बिरला के कंप्यूटर में मिले रिकॉर्ड की जानकारी होनी चाहिए.
  • मेरे विधायकों को तंग करते हैं.
  • मैं कहता हूँ जाँच करा लो लेकिन जाँच नहीं कराते.
  • मोदी ने बिरला से पैसे लिए.
  • 22 नवम्बर 2014 को सहारा के यहाँ रेड हुई.
  • 130 करोड़ रेड के दौरान कुछ कागज मिले.
  • ये कागज मेरे पास मौजूद हैं.
  • आप लोगों को लाइन में लगाकर मोदी जी बड़े लोगों का लोन माफ़ कर रहे हैं.
  • देश मोदी को कभी माफ़ नहीं करेगा.
  • गरीबों के घर में खाने को कुछ नही है.

लानत है ऐसे बेटे पर जो अपनी माँ को लाइन में लगाता है:

  • मैं सोच रहा हूँ कि मैं लाइन में लगूंगा लेकिन अपनी माँ को नहीं लाइन में लगाऊंगा.
  • लानत है ऐसे बेटे पर जो अपनी माँ को लाइन में लगाता है.
  • माँ-बाप बेटे को पालकर बड़ा करते हैं और बेटा माँ को लाइन में लगा देते हैं.
  • बीजेपी वाले कहते हैं हिन्दू की पार्टी हैं.
  • हिन्दुओं का भी बेड़ा गर्क कर दिया बीजेपी ने.
  • बीजेपी वाले अपने बाप को भी बेचकर खा जायेंगे.
  • राजनीतिक पार्टियों के कालाधन की जाँच नहीं होगी.
  • सभी नेताओं को माफ़ कर दिया.
  • कहते हैं कि कोई जाँच नहीं होगी
  • सारी पार्टियों की जाँच होनी चाहिए.
  • लेकिन ये जाँच नहीं कर रहे हैं.
  • मोदी कहते हैं देश के लिए त्याग करो
  • मोदी से कहता हूँ आप भी थोड़ा त्याग करो.
  • मोदी के दोस्त रेड्डी ने 500 करोड़ में अपनी बेटी की शादी की.
  • आम आदमी की बेटी 2.5 लाख रु में करने को कहते हैं.

मैं झोली फैलाकर आया हूँ, यूपी के लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था. अब सबक सिखाने का काम यूपी की जनता को करना है. हर जगह इस बात को फैलाना है कि मोदी पैसा खाते हैं, रिश्वत लेते हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें