उत्तर प्रदेश चुनाव को साथ मिल कर लड़ने के लिए एक जुट हुई सपा कांग्रेस ने आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने यूपी के विकास के मुद्दों को उठाया. ऐसे में सपा कांग्रेस की इस प्रेस कांफ्रेंस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने तीखा हमला बोला. केशव ने कहा कि दोनों शहज़ादे कभी वादा पूरा नहीं कर सकते.

सपा-कांग्रेस के पास विकास का कोई रोड मैप नही-

  • सपा कांग्रेस गठबंधन के बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता की.
  • इस प्रेस वार्ता में दोनों युवा नेताओं ने मिल कर यूपी के विकास के मुद्दे को उठाया.
  • ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यश केशव प्रसाद मौर्या ने इस प्रेस वार्ता को आड़े हाथों लिया.
  • केशव प्रसाद मौर्या ने कहा इस गठबंधन के पास विकास का कोई रोड मैप नही है.
  • यही नही उन्होंने ये भी कहा कि दोनों शहज़ादे कभी वादा पूरा नहीं कर सकते.
  • उन्होंने ये भी कहा की दोनों पार्टियाँ अपने अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं.
  • राहुल-अखिलेश के रोड शो पर भी केशव प्रसाद मौर्या ने तीखा हमला बोला.
  • केशव मौर्या ने कहा कि रोड शो कर के भी राहुल और अखिलेश लोगों को नही जुटा पायेंगे.
  • इसके साथ ही अंसारी बंधुओं को टिकट दिए जाने को लेकर केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमों को आड़े हाथों लिया.
  • उन्होंने का  कि माफियाओं को शामिल कर मायावती कानून व्यवस्था कैसे संभालेंगी.
  • केशव प्रसाद मौर्या ने ये भी कहा की इस बार यूपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें :सपा-कांग्रेस का गठबंधन भ्रष्टाचार और अपराध का संगम-शाहनवाज़ हुसैन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें