देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर को लेकर एक विवादित फैसला सुनाया था, जिसके बाद देश के एक बड़े तबके में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रोष की भावना भरी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य रन फॉर नेशन के कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में SC के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया(keshav maurya reaction) दी।
फैसले का सम्मान, लेकिन पहुंची ठेंस(keshav maurya reaction):
- शनिवार को योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य रन फॉर नेशन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
- जहाँ मीडिया से बातचीत में उप-मुख्यमंत्री ने SC के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, महाकाल की आरती परंपरागत तरीके से की जाती थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।
- उप-मुख्यमंत्री ने आगे जोड़ा कि, धर्म-आस्था के मामले में ऐसे फैसलों से परेशानी होती है।
सरकार कोर्ट में करेगी दोबारा अपील(keshav maurya reaction):
- उप-मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, सरकार मामले में कोर्ट में एक बार फिर से अपील करेगी।
- उन्होंने कहा कि, फैसला समीक्षा के बाद होना चाहिए।
- उन्होंने ये भी कहा कि, धार्मिक त्यौहारों पर ऐसे आदेशों से ठेंस पहुँचती है।
- अदालत के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: BRD मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें