बीते 9 नवम्बर के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में 500 और 1000 के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया है। इसके बाद से ही पूरे भारत में सभी लोग अपने नोटों को इधर-उधर लेकर भाग रहे है। राजनैतिक दल भी पीएम मोदी के इस फैसले पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इसी बीच बीते गुरुवार को सोशल मीडिया पर यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की बेटी की हाथो में नए 2 हजार के नोटों की गड्डी के साथ तस्वीर फ़ैल गयी जिस पर केशव मौर्या बौखला गए है।
मेरी कोई बेटी है ही नहीं :
- बीते दिन से सोशल प्लेटफार्म पर नए 2 हजार के नोटों का बंडल लिए एक लड़की की तस्वीर तेजी से फ़ैल रही हैं।
- सोशल साइट्स पर लोग इसे यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की बेटी कह रहे है।
- मगर असल में इस बात की हकीकत को कुछ और ही है।
- चश्मा लगाये एक लड़की की फोटो को नलिनी मौर्या के नाम से फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर फैलाया जा रहा है।
- इस मुद्दे पर केशव मौर्या ने ट्वीट किया कि यह सब बाते झूठ है।
किसी अनजान लड़की के हाथ मे नोट के साथ मेरी बेटी बताकर जिसने मुझे और भाजपा को बदनाम करने का काम किया उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करूँगा
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 10, 2016
यह भी पढ़े : ‘ब्रेकिंग मिश्रा’ छोड़ सकते हैं ETV-UP का दामन, किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कर सकते हैं काम!
- उन्होंने कहा कि मेरे सिर्फ दो बेटे योगेश और आशीष हैं और कोई नहीं।
- पीएम मोदी द्वारा देश हित में लिए गए फैसले के खिलाफ यह विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं है।
- यह हरकत जिसने भी की है, उसके खिलाफ मे कानूनी कार्यवाई करूँगा।
यह भी पढ़े : गाजीपुर रैली के लिए सपा कार्यालय में पूर्वांचल के नेताओं की बैठक शुरू!