उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार 24 अक्टूबर को सूबे के सिद्धार्थनगर(keshav maurya siddharthnagar) जिले के दौरे पर थे, अपने दौरे के तहत उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की, इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
सिद्धार्थनगर में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन के मुख्य अंश(keshav maurya siddharthnagar):
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान(keshav maurya siddharthnagar):
- इस क्षेत्र को विकास की धारा से जोड़ेंगे
- करेंगे जो काम बचेगा अगले वर्ष पूरा करेंगे
- विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दूंगा
- जिले में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा
- जिले के विकास का संदेश पूरे देश में जाएगा
- प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत
- बीजेपी कार्यकाल में भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है’
अपराधी या तो जेल में हैं या कब्रिस्तान(keshav maurya siddharthnagar):
- हम देश की सबसे बड़ी पार्टी हैं
- सबसे ज्यादा सांसद, सबसे ज्यादा विधायक हैं
- हमारे पार्टी में कोई भी अपराधी नहीं है
- अपराधी या तो जेल में हैं या कब्रस्तान में हैं
- गेहूं–धान खरीद में बिचौलियों का काम खत्म
- प्रदेश में जब हम आए तो खजाना खाली था
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में BJP मेरी हत्या कराना चाहती थी- मायावती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें