उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर काफी गहमागहमी मची हुई है। बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता यूपी का अगला मुख्यमंत्री तय करने में पसीना बहा रहे है। इस समय यूपी के लिए सीएम चुनना बीजेपी के शीर्ष नेताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसी बीच दिल्ली पहुंचे यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की अचानक तबीयत खराब होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अब हालात स्थिर बताई जा रही है।
अस्पताल में भर्ती हुए केशव प्रसाद मौर्या
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या गुरूवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे।
- इन दिनों यूपी के सीएम को लेकर दिल्ली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जमे हुए है।
- हालांकि गुरूवार को अचानक केशव मौर्या की तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें – क्या पीएम मोदी गुरु दक्षिणा के रूप में इस नेता को दे सकते हैं राष्ट्रपति की कुर्सी?
- इसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- फिलहाल यहां उनका इलाज जारी है।
- वहीं जानकारी के मुताबिक ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है।
- इस समय अस्पताल में उनकी पत्नी, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व केंद्रीय मंत्री उमा भारती मौजूद हैं।
ट्वीट कर दी ठीक होने की जानकारी
केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट के माध्यम से अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी।
आप सबका स्नेह व आशीर्वाद मेरे साथ है मैं पूर्णतया स्वस्थ हूं.. बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 16, 2017
यह भी पढ़ें – यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, नक़ल पर रोक लगाने की होगी चुनौती!