उत्तर प्रदेश में योदी सरकार के बनते ही सरकारी महकमों में लेट आने वाले ,ढिलाई बरतने वाले और दागी अफसरों की शामत आ गई है. आज सुबह से कई मंत्री अपने अपने क्षेत्रों के कार्यालयों में पहुँच कर अफसरों और कर्मचारियों की क्लास लेने में व्यस्त दिखे .इस क्रम में आज प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी निर्माण भवन पहुँच कर PWD अधिकारियों के साथ बैठक की.
कई दागी अफसरों पर गिर सकती है गाज-
- यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज निर्माण भवन पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने PWD के अधिकारियों और चीफ इंजीनियरों के साथ अपनी पहली बैठक की.
- इस बैठक में केशव प्रसाद मौर्या के साथ भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.
- बैठा के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ज़िलों में लंबे समय से जमे हुए भ्रष्ट और दागी इंजीनियरों की जमकर क्लास ली.
- यही नही माना जा रहा है की इनमे से कई दागी अफसरों पर गाज भी गिर सकती है.
बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दिए ये निर्देश-
- बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा की वो सरकार की नई नीतियों के अनुसार ही काम करें.
- डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त की जाएँ.
- उन्होंने कहा की 15 जून के बाद सड़क में गड्ढा मिला तो ठीक नही होगा.
- केशव मौर्या ने कहा कि योगी सरकार का सपना भ्रष्टाचार मुक्त यूपी बनाना है.
- उन्होंने ये भी कहा कि गुंडे या मंत्रियों के दबाव में काम न करें.
- डिप्टी सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारी इमानदारी से काम करें , रक्षा हम करेंगे.
- उन्होंने ये भी कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त मिला उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.