उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को यूपी के मेरठ जनपद पहुंचे. मेरठ के परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर डिप्टी सीएम का राजकीय विमान उतारते ही उनके इंतज़ार में खड़े बीजेपी नेताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होने ने कहा नरेंद्र मोदी के रूप में देश को ऐसे शासक मिले हैं जिन्होंने राष्ट्र के लिए सब कुछ समर्पण किया है.
ये भी पढ़ें :Exclusive: डिप्टी सीएम के दौरे से पहले नशे में धुत डायल 100 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी!
अपराधीयो में खौफ पैदा करेंगे-
#मेरठ : उप मुख्यमंत्री @kpmaurya1 की @BJP4India कार्यकर्ताओं के साथ चल रही बैठक हुई समाप्त! pic.twitter.com/SSf4ljPUU3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 31, 2017
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज मेरठ दौरे पर पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि आपके परिश्रम से योगीजी की सरकार ने बागडोर संभाली है.
- उत्पीड़न करने वाली सपा सरकार में कार्यकर्ताओं ने बहुत परिश्रम किया.
- लेकिन मोदी जी पर विश्वास, अमित शाह की रणनीति से हमने जीत हासिल की है.
- उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ता पहले हूँ,बाकी कुछ भी बाद में.
ये भी पढ़ें :CM योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद बदलेगी ‘अयोध्या’ की तस्वीर!
- इस दौरान उन्होंने योगी सरकार में किसानों के लिए किये गए कार्यों को भी गिनाया.
- उन्होंने कहा कि यूपी के 46 लाख किसानों का 1 लाख तक का ऋण माफ किया गया.
- साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जितना सपा ने 5 साल में गेहूं नही खरीद, उतना हमने 70 दिन में खरीदा है.
- डिप्टी सीएम ने कहा कि ये किसानों के हित में फैसले लेकर उन्हें लागू करने वाली सरकार है.
- इस दौरान उन्होंने विरोदी पार्टियों पर भी हमला बोला.
- उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि विरोधी जातीय संघर्ष कराने की साज़िश कर रहे है.
- हमारी सरकार ऐसे तत्वों को खोजकर निकालेगी.
- हम अपराधीयो में खौफ पैदा करेंगे और अपराधी अब यूपी में नही रहेंगे.
ये भी पढ़ें :सहारनपुर हिंसा: विधानसभा के सामने उग्र प्रदर्शन!