उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा पहुंचे। यहां सबसे पहले वह उस पीड़ित परिवार से मिले जिस परिवार की दो सगी बहनों की चार दिन पहले हत्या कर दी गयी थी। बेटियों के रामकिशोर शाक्य को उन्होंने 5-5 लाख की दो चेकें देकर सांत्वना दी। इसके बाद सिंचाई विभाग डाक बंगले में पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर हालचाल लिए।
चुनिदा कार्यकर्ताओं से ही मिलने पर आम कार्यकर्ताओं में नाराजगी रही। उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग बनवाई गई 15 सड़कों के साथ 19 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण भी किया गया। जिले में वर्ष 2017-18 में जो सड़कें तैयार हुई हैं उन पर 3981.73 लाख रुपए खर्च किया गया है। लोकार्पण का मुख्य कार्यक्रम विकास भवन में होगा। डिप्टी सीएम ने यहां पर दोपहर साढे़ 12 बजे से 1:15 बजे तक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर बैठक की और इसके बाद सड़कों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया।
दलित के घर खाना खाकर की सपा का किला ढहने की कोशिश
डिप्टी सीएम समाजवादियों का गढ़ तोड़ने के लिए राजनीतिक दांव भी खेले। उन्होंने कुनेरा गांव में दलित बांकेलाल दिवाकर के घर पर जमीन में बैठ कर खाना खाया और यह संदेश देने की कोशिश की कि भाजपा दलितों के साथ है। इसके बाद उन्होंने अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। डिप्टी सीएम व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य लोक निर्माण विभाग से बनवाई गईं 15 सड़कों के साथ 19 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया। जिले में वर्ष 2017-18 में जो सड़कें तैयार हुई हैं उन पर 3981.73 लाख रुपए खर्च किया गया है।
अखिलेश की सफारी पर केशव की नजर
अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर सरकार बदलने के बाद एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया है और इसका विकास रुक चुका। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सफारी का भी दौरा किया। उनके सफारी दौरे से इसके भविष्य को लेकर उम्मीदें जागी हैं। 350 हेक्टेयर में 324 करोड़ रुपए खर्च करके बनाए गए इटावा सफारी पार्क को अपने सुखद भविष्य के लिए वर्तमान सरकार की नजरें इनायत करने का इंतजार है। एक वर्ष से सफारी के उद्घाटन की तैयारी चल रही है लेकिन अभी तक इसे पर्यटकों के लिए खोला नहीं जा सका है। वहीं सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने डिप्टी सीएम से डाक बगले में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुलाकात राजनैतिक नही व्यक्तिगत थी। कुरेदने पर बोले डिप्टी सीएम किसी दल का नही प्रदेश का होता है, कोई भी अपनी बात कहने के लिए मिल सकता है।
कहां कितनी खर्च हो रही धनराशि
लोक निर्माण विभाग ने जो सड़कें तैयार कराई गई हैं उसमें इटावा में सराय भूपत रेलवे क्रॉसिंग से ग्वालियर मोड़ तक दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ीकरण का कार्य किया गया है। यह काम मार्च 2018 में पूरा हो गया था और इस पर 1438.42 लाख रुपए खर्च किया गया है। वाह-उदी मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का 1883 लाख, मानिकपुर सितौरा मार्ग पर 47.92 लाख, जसवंतनगर में कर्री छिमारा मार्ग से बाबा नगला होते हुए चतुरी मार्ग पर 91.44 लाख, जसवंतनगर-सैफई-ललखौर-अमरसीपुर मार्ग पर 191.85 लाख, करहल-किशनी मार्ग से कर्री-छिमारा मार्ग पर 52.88 लाख, कर्री छिमारा मार्ग से सिसिया बरौलीकला-मोहब्बतपुर मार्ग पर 28.16 लाख, गींजाचौबेपुर धनुआ मार्ग पर 53.75 लाख, इटावा-मैनपुरी मार्ग से नगला भूरे मार्ग पर 24.14 लाख, खेड़ा बुजुर्ग मार्ग से नगला जगन तक सड़क निर्माण में 24.14 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।