लखनऊ : पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आयोजित की बैठक , यादव समाज प्रतिनिधि की बैठक में पहुंचे केशव मौर्या , यादव समाज प्रतिनिधि बैठक में केशव मौर्या के साथ मंत्री गिरीश चंद्र यादव मौजूद हैं
यादव समाज की बैठक में मौर्य का बयान :-
लोकसभा चुनाव को लेकर बोले मौर्य :-
- यूपी और देश में अब कोई ताक़त पिछड़ों को बांट नहीं सकती
- 2014 में 2017 में भी कमल खिला
- यदुवंशी भाजपा के साथ है, ये अंदर की बात है
- यूपी में हमें 80 से ज़्यादा नहीं चाहिये और 74 से कम भी नहीं चाहिए
हम राष्ट्रवादी सरकार है – मौर्य :-
- हम राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी हैं, ये सरकार आपकी है
- हमें 73 संसद 325 सीटें ऐसे ही नहीं मिल गईं
- यदुवंशियों के बूथ पर भी कमल खिला है
- 19 राज्यों में भाजपा सरकार में या सहयोग में है
- त्रिपुरा के बाद बंगाल, केरल में भी कमल खिलेगा
- आज विकास बिना भेदभाव , जो योजना आती है वो इटावा, मैनपुरी, आज़मगढ़ में भी जाती है
गठबंधन पर बोले उप मुख्यमंत्री :-
- गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं, कौन बनेगा पीएम
- हमारे पास दुनिया मे भारत का नाम बढ़ाने वाला मोदी जैसा नेतृत्व
- अमित शाह ने कहा है यूपी से 73 प्लस सांसद चाहिए
- यादव समाज बैठक में केशव मौर्य का संदेश भाजपा आपकी पार्टी इसे अपनी पार्टी समझें ,
- अमेठी के सांसद के हाथ में देश सौंपना चाहिए क्या ?
- देश का इतिहास भूगोल नहीं पता राहुल गांधी को
मौर्य ने सपा पर बोला हमला :-
- सपा जिसने 5 साल सरकार चलाई
- अखिलेश ने पिता से अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली
- जब चाचा भतीजे में नहीं बनी तो बुआ भतीजे में कैसे बनेगी
- जो यूपी जीतता है वही देश जीतता है
- 2019 भी यदुवंशियों के सहयोग से जीतेंगे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें