उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है, गौरतलब है कि, सूबे के सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव के तहत प्रचार अभियान की गति को बढ़ा दिया है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सूबे में जनसभाएं कर रहे हैं, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़, बस्ती और देवरिया में चुनावी जनसभाएं की थीं, इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शुक्रवार को निकाय चुनाव के तहत कानपुर जिले के दौरे पर जायेंगे।
कानपुर में रोड शो करेंगे उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य:
- सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनैतिक दलों की तैयारियां तेज हो गयी हैं।
- जिसके तहत पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को भी बढ़ा दिया है।
- इसी क्रम में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर जिले के दौरे पर पहुंचेंगे।
- जहाँ उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निकाय चुनाव के तहत रोड शो करेंगे।
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह रोड शो तकरीबन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
- इस दौरान रोड शो कानपुर शहर के 25 प्रमुख चौराहों से होकर गुजरेगा।
- रोड शाम 4 बजे खत्म होगा।
- ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें