मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुकरैल कुकरैल पिकनिक स्पॉट पहुंच कर कुकरैल पूर्वी जरहरा वन ब्लाक में पूजा पाठ कर पौधरोपण करके ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) सहित कई मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पूजापाठ के बाद दीप जलाकर की गई.
वनों को बचाएं- डिप्टी सीएम:
- इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वन महोत्सव के अवसर पर अपने विचार प्रकट किए.
- उन्होंने वन की रक्षा करने और वृक्षारोपण करने की बात कही.
- उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारा जीवन हैं.
- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने वन महोत्सव के अवसर पर वन मंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई दी.
- उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाएं.
- वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा.
- अनुपमा जायसवाल ने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों को स्कूल ले जाना लक्ष्य है.
- स्कूल चलो अभियान से सभी बच्चों को स्कूल ले जाएंगे।
- मंत्री दारा सिंह ने कहा कि शहर मे जंगल मुश्किल से मिलता है.
- लखनऊ मे जंगल पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है.
- सरकार ने कुकरैल क्षेत्र को भू माफियाओ से मुक्त कराया है.
वीडियो: सीएम योगी ने कुकरैल में किया पौधा रोपण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें