[nextpage title=”keshavprasadmaurya” ]

भारत की आजादी के बाद बने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। इस समय फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या हैं। सांसद जी ने वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गयी आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र के जैतवार डीह गांव को गोद लिया हुआ है।

[/nextpage]

[nextpage title=”keshavmaurya2″ ]

jaitwaar deeh

आदर्श ग्राम के नाम पर धोखा :

  • गांव के ग्रामीणों से बात करने पर पता चला है कि सांसद मौर्या के इस गाँव को गोद लेने के बाद से यहाँ कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
  • हालांकि नाम मात्र के लिए गांव के बाहर एक साइन बोर्ड अवश्य लगा दिया गया है।
  • इस बोर्ड पर सांसद जी ने बताया है कि जैतवार डीह आदर्श गांव है मगर सुविधाओं के नाम पर यह कुछ नहीं।

jaitwaar

  • लोगों ने बताया कि यदि गाँव में एक बार बिजली जाती है तो दो महीने तक पूरा गाँव अंधेरे में रहता है।
  • गाँव में जब बिजली आती भी है तो सिर्फ चार से छह घंटे के लिए।
  • बिजलीघर से कहने पर पता चला कि ट्रांसफार्मर जल गया है मगर उसे बनाने कोई भी बिजलीकर्मी को नहीं भेजा गया।

[/nextpage]

[nextpage title=”keshav3″ ]

no light

सड़कें, नालियां है जाम :

  • गाँव के अन्दर जाने वाली सड़क पर हमेशा गन्दा पानी भरा रहता है जिस कारण कई दुर्घटनाएं होती रहती है।
  • आदर्श गाँव बनने से अब तक एक भी बार यहाँ की सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी है।
  • सड़कों पर एक नहीं बहुत सारे गड्ढे हैं जिन पर नालियों का गन्दा पानी बहता रहता है।
  • गांव में जल-भराव की समस्या हमेशा जस की तस बनी रहती है।
  • अधिकारियों के आने पर उनसे शिकायत करो तो वे हमें ही चुप कराकर चल देते है।
  • हम सभी का तो इस योजना से भरोसा ही उठ गया है।

sign board

  • इसके अलावा गांव गोद लेने के समय ही सांसद केशव प्रसाद मौर्या यहां आए थे।
  • जिस मंदिर के लिए जैतवार डीह गाँव मशहूर है, उसी मंदिर के पास हमेशा खुली नालियां बहती रहती हैं।
  • गाँव के विकास हेतु सुझाव मांगे व सर्वे तो कई बार किये गए मगर हमेशा धोखा ही मिला है।
  • गौरतलब है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना केंद्र सरकार की एक अतिमहत्वकांक्षी योजना है।
  • परन्तु सिर्फ योजनायें निर्मित करने से विकास नहीं होगा, उसे वास्तविक जीवन में लागू भी करना होगा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें