डॉक्टरों की कमी से जूझते केजीएमयू में आफ्टरनून ओपीडी अब सप्ताह के छह दिन के बजाय मात्र पांच दिन चलेगी। केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, अब आफ्टरनून ओपीडी सोमवार से शुक्रवार तक ही चलेगी। शनिवार को इस ओपीडी में डॉक्टर नहीं बैठेंगे। हालांकि इससे मरीजों को ही परेशानी होगी। खासकर के उन मरीजों को जो कि जानकारी के अभाव में शनिवार को भी ओपीडी में इलाज के लिए आ जायेंगे।

ये भी पढ़ें :सीएमओ के निरीक्षण में गायब मिले 25 कर्मचारी

डॉक्टरों की कमी से हो रही परेशानी

  • न्यू ओपीडी ब्लॉक में दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक चलने वाली आफ्टरनून ओपीडी में यहां रोजाना करीब 150 मरीज आते हैं।
  • अब यहां सिर्फ पांच दिन चलने की घोषणा के बाद मरीजों को परेशानी हो सकती है।
  • जानकारी के मुताबिक केजीएमयू के पल्मोनरी क्रिटिकल केयर की ओपीडी पांच दिन ही चलेगी।
  • जबकि फैमिली मेडिसिन, गैस्टो मेडिसिन, एंडोक्रोनॉलजी सर्जरी ऐंड मेडिसिन और सर्जरी की ओपीडी सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी।

ये भी पढ़ें :कल से शुरू होगी आरएसएस की समन्वय बैठक

  • जबकि कार्डियक ओपीडी सिर्फ मंगलवार से शुक्रवार तक ही चलेगी।
  • केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. नरसिंह वर्मा ने बताया कि संस्थान में डॉक्टरों की कमी है।
  • इनकी भर्ती का विज्ञापन जल्द ही केजीएमयू प्रशासन की ओर से निकाला जाएगा।
  • डॉक्टरों की कमी पूरी होते हुए आफ्टरनून ओपीडी को दोबारा से छह दिन तक चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :गाज़ियाबाद: सीएम ने किया मानसरोवर भवन का शिलान्यास!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें