केजीएमयू के क्लिनिकल हिमैटोलॉजी विभाग एवं पैथॉलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक हिमेटोलॉजी अपडेट और राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन पांच अगस्त को किया जाएगा. कलाम सेंटर के कमरा नंबर 223 में होने वाला यह कार्यक्रम अद्यतन रक्त कैंसर के निदान और प्रबंधन में हालिया प्रगति विशेषकर लिम्फोर्मा अैर मायलोमा के संदर्भ में होगा. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा.
ये भी पढ़ें :रश्मि इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा!
विजेता गुवाहाटी की प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
- वार्षिक हिमेटोलॉजी अपडेट और राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन शनिवार को किया जायेगा.
- कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:30 बजे से कलाम सेंटर में किया जायेगा.
- मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट व विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा निदेशक प्रो. केके गुप्ता होंगे.
- पीजीआईएमआर, चंडीगढ़ के प्रसिद्ध हिमेटोलॉजिस्ट प्रो. पंकज मल्होत्रा मुख्य वक्ता होंगे.
- इसमें प्रदेश के लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिसमें हिमैटोलॉजिस्ट, हिमैटोपैथोलॉजिस्ट, रेजिडेण्ट डॉक्टर एवं चिकित्सा छात्र होंगे।
- कार्यक्रम में राज्य स्तरिय एक हिमैटोलॉजी प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जाएगा।
- इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों द्वारा गुवाहाटी मे होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :इलाहाबाद-कानपुर देहात के दौरे पर जायेंगे केशव मौर्य!
- हिमैटोलॉजिस्ट, चिकित्सकों एवं रोग वैज्ञानियों के लिए अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने मे यह कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी होगा.
- यह कार्यक्रम रक्त कैंसर के क्षेत्र में प्रबंधन और शिक्षाविदों एवं अनुसंधान के मानकों को बेहतर और मजबूत करेगा.
- रक्त कैंसर के कारण लोगों को अज्ञानता या गलत सूचना के कारण बहुत ज्यादा डर लगता है.
- लेकिन अधिकांशतया रक्त कैंसर उपचार योग्य होता है.
- ऐसे में मीडिया के माध्यम से रक्त कैंसर के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं और उपचार के संबंध में पता चलेगा.
ये भी पढ़ें :‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ की तस्वीरें, मैनेजर महिला!
- इससे लोगों में जागरूकता पैदा होगी जिससे रक्त कैंसर के प्रारंभिक निदान और रक्त कैंसर का स पूर्ण इलाज सुलभ हो पायेगा.