किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के दो एमबीबीएस स्टूडेंट को सिडनी मेडिकल स्कूल में प्रशिक्षण का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिकल स्टूडेंट्स को ऐसा मौका मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :कैंसर पीड़ित बच्चों को यहाँ मिल रहा जीवनदान!

4000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की मिलेगी स्कॉलरशिप

  • किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और सिडनी मेडिकल स्कूल के बीच एक समझौता हुआ।
  • जिसके तहत दोनों संस्थाओं के छात्र और छात्राएं एक्सचेंज कार्यकम का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस एक्सचेंज कार्यकम के तहत छात्र और छात्राएं एक दूसरे के संस्थान में जाकर  प्रशिक्षण लेंगे।
  • इसी क्रम में दो एमबीबीएस सिडनी मेडिकल स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
  • ये सुनहरा मौका एमबीबीएस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट ध्रुव कपूर को मिला।
  • साथ ही एमबीबीएस थर्ड ईयर की वैलीना नारंग को भी ये मौका मिला है।
  • Clinical elective program के तहत इन दोनों एमबीबीएस स्टूडेंट को भेजा जा रहा है।
  • इन दोनों स्टूडेंट के आने जाने की टिकट और बीमा की व्यवस्था सिडनी विश्वविद्यालय कर रहा है।
  • इसके लिए दोनों स्टूडेंट्स को 4000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की छात्रवत्ति प्रदान की जाएगी।
  • एमबीबीएस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट ध्रुव कपूर को आगामी 7 अगस्त से 3 सितम्बर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • जबकि एमबीबीएस थर्ड ईयर की वैलीना नारंग को 4 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक  प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के इंचार्ज प्रोफ मनीष बाजपई हैं।

ये भी पढ़ें :राज्यसभा में अब नहीं बैठ पाएंगी मायावती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें