किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आये दिन होने वाली घटनाओं के कारण लगातार चर्चा में बना हुआ है। नया मामला के ट्रामा सेंटर में भर्ती एक मरीज के तीमारदार का लाखों रुपये चोरी होने का है। यहाँ एक तीमारदार का एक लाख पच्चीस हजार रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। यह रुपये तीमारदार अपने मरीज के इलाज के लिए लाये थे।रुपये चोरी की घटना होते ही वार्ड में अफरा-तफरी मच गयी। और तीमारदार ने हंगामा मचाते हुए पुलिस को भी बुला लिया।
ये भी पढ़ें :घायल बुजुर्ग को मंत्री मोहसिन रज़ा ने अपने गाड़ी से पहुँचाया ट्रामा सेंटर!
ऑपरेशन के लिए लाये थे रुपये
- जानकारी के मुताबिक न्यूरो सर्जरी विभाग में आपरेशन के लिए तीमारदार रुपये लाये थे।
- बस्ती में बांट- माप विभाग में कार्यरत राजकुमार सिंह के सिर में गांठ होने के कारण न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था।
- डाक्टरों ने जांच के बाद मरीज का आगामी दो दिन में ऑपरेशन करने को कहा था।
- इसके चलते बेटी हेमा सिंह ने ऑपरेशन के लिए रुपये का इंतजाम करके अपने पास रख लिया।
- हेमा ने बताया कि रात में पिता से मिल करके वार्ड के बाहर आयी आैर काफी देर तक रैम्प बैठी रही है।
ये भी पढ़ें :KGMU ट्रामा सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडई!
- इस दौरान वो करीब रात दो बजे तक जगती रही। इसके बाद उसे नींद आ गयी तो वह सो गयी।
- सुबह जब उसकी आँख खुली तो उसका रुपयों का बैग गायब था।
- तलाशने के बाद भी रुपया का बैग नहीं मिल पाया तो अफरा-तफरी मच गयी।
- तीमारदार ने हंगामा मचाते हुए पुलिस को भी बुला लिया।
- ट्रामा सेंटर प्रशासन ने भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
- बताया जाता है कि यहाँ तैनात रहने वाले सुरक्षा गार्ड भी चुप्पी साधे हुए है।
- ऐसे में उन्हें देखकर ये संदेह होता है कि शायद उन्हें इस मामले में कोई जानकारी हो।
- लेकिन वो इसे किसी को बताना नहीं चाहते है।
- हालांकि अस्पताल प्रशासन का प्राथमिक जांच के बाद कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
ये भी पढ़ें :KGMU ट्रामा सेंटर में इन मरीजों को मिलगा प्रथम 24 घंटे तक मुफ्त इलाज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें