किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(kgmu) में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में छह वेंटिलेटर लगा दिये गये है। ताकि यहाँ आने वाले गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज दिया जा सके। इसके साथ ही ट्रामा सेंटर में न्यूरो सर्जरी के अलावा अन्य चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर की जा रही है। ताकि किसी भी भर्ती मरीज को कोई समस्या न हो।
ये भी पढ़ें : दो और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि!
सभी मरीजों का हो रहा इलाज
- KGMU में आग की घटना के बाद ट्रामा सेंटर में क्लीनकल व्यवस्था को और सुधारा जा रहा है।
- आर्थो, मेडिसिन तथा जनरल सर्जरी के मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया है।
- ट्रामा सेंटर प्रभारी डा. हैदर अब्बास ने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन और सर्जरी विभाग में आते है।
- ऐसे में मेडिसिन विभाग में गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज करने के लिए छह वेंटिलेटर लगाये गये है।
- ताकि मरीजों को वेंटिलेटर का इंतजार न करना पड़े। जिससे किसी मरीज की जान को खतरा हो।
- आग की घटना के बाद आईसीयू भी फुल चल रहा है।
ये भी पढ़ें :सीए फाइनल में 51 मेधावी सफल
- इसके अलावा बाल रोग विभाग के पीडियाट्रिक nicu में नवजात को भी भर्ती किया जा रहा है।
- उन्होंने बताया कि अभी ट्रामा सेंटर में टूटे शीशे लगाने का काम चल रहा है।
- इसके अलावा आपरेशन थियेटर को बेहतर करके सर्जरी की जा रही है।
- उन्होंने बताया कि रात बारह बजे से शाम छह बजे तक 110 मरीज पंजीकृत किये गये।
- इनमें 77 मरीजों को भर्ती किया गया। इसके अलावा कुल दस मरीजों के आपरेशन किये गये।
- इसमें आर्थो सर्जरी तीन, न्यूरो सर्जरी एक तथा जनरल सर्जरी छह की हुई है।
- डा. अब्बास का कहना है कि लगातार मरीजों की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायतों के साथ ही निदान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :अब इन भवनों की किस्त पर लगेगा जीएसटी!