उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर खच्चर मेले में भी इस बार रौनक देखने को मिल रही है। राजकीय घोषित और मानचित्र पर आ जाने के जाने के बाद खच्चर मेले में भी खच्चरों और घोड़ो के खरीददारों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है। (khachchar mela)
बरेली: महिला का अपहरण कर किया गैंगरेप, Urine पिलाकर बनाया वीडियो
- बताया जा रहा है कि जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़ में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को राजकीय घोषित किया है।
- जब से मेले में लगातार सब कुछ नया देखने को मिल रहा है।
- कार्तिक पूर्णिमा मेले लगने वाले खच्चर मेले का भी इस बार कुछ लग ही नजारा है।
- इस बार इस खच्चर मेले में 5 हजार से लेकर लाखों रूपये तक के खच्चर और घोड़े बिक रहे हैं।
- जिन्हे खरीदने के लिए कई राज्यों के लोग भी आ रहे हैं। (khachchar mela)
- आसपास के राज्यों से आये व्यापारियों ने खच्चर मेला लगाया हुआ है।
https://youtu.be/8h94ugxY1tg
वीडियो: पुलिस के सामने व्यापारियों ने किसान को दौड़ा-दौड़कर डंडो से पीटा