21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जायेगा. इस दौरान पीएम मोदी भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे. लखनऊ के रमाबाई मैदान में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें करीब 50 हजार लोग एक साथ योग करेंगे.
खादी किट पहन योग करेंगे पीएम मोदी:
- पीएम मोदी लखनऊ में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- इसके लिए खादी के किट की तैयारी हो रही है.
- पीएम मोदी खादी का किट पहनकर योगाभ्यास करेंगे.
- विशेष कारीगरों की मदद से इस किट को बनवाया जा रहा है.
- स्टार्टअप इंडिया की संस्था आईवेयर खादी योग किट तैयार कर रही है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017: लखनऊ में एक साथ 50 हजार लोग करेंगे योग!
50 हजार लोग होंगे शामिल:
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पिछले तीन सालों से लगातार 21 जून को मनाया जाता है.
- इस बार विश्व योग दिवस लखनऊ में मनाया जायेगा। इसकी बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
- लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में एक साथ 50 हजार लोग एक साथ योग करेंगे.
- योग दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि का खास ध्यान रखा जा रहा है.
- उच्च अधिकारियों ने योग स्थल का भी भ्रमण कर लिया है.
- मुख्य सचिव राहुल भटनागर सम्बंधित सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी ने सौंप दी है. तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें