Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेज़न पर बिकेगा खादी उत्पादः नवनीत सहगल

खादी एवं ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल का कहना है कि इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। बताया कि खादी विभाग से एमाजोन भी जुड़ गया है जिसमें यूपी ब्रैण्ड के नाम से खादी उत्पादों को ढूढ़ा जा सकता है। जहां प्रदेश के समस्त खादी विभाग की संस्थाए अपना उत्पाद आनलाइन बेच सकेंगी, जिसे कोई भी व्यक्ति खादी के उत्पादों को आनलाइन आर्डर कर सकता है।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 प्रदेश की राजधानी में 21 और 22 फरवरी को आयोजित होगा। इसके लिए सरकार की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। यूपी सरकार ने इसके लिए इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान से लेकर राजधानी के कई इलाकों को सजाना और संवारना शुरू कर दिया है. वॉल पेंटिंग के जरिये सड़क के किनारे दीवारों पर चित्रकारी की गई है तो एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में भी सजावट का काम अंतिम दौर में है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन पीएम मोदी उपस्थित रहेंगे जबकि राष्ट्रपति दूसरे दिन इस भव्य आयोजन का हिस्सा होंगे।

रायबरेली का लाल आलू इन्वेस्टर्स मीट में : #UPinvestorsSummit2018

 

तैयारियो का निरीक्षण करने पहुंचे योगी

उत्तर प्रदेश में निवेश के उद्देश्य से आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 21 व 22 फरवरी को होने जा रहा है। जिसके निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच चुके हैं। इस दौरान योगी पंडालों का भी निरीक्षण करेंगे। जिस पण्डाल में पीएम मोदी अपना भाषण देंगे उस पण्डाल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुलेट प्रुफ बनाया गया है। निरीक्षण से पहले योगी ने एक बैठक की जिसमें समिट में होने वाले कार्यक्रमों के रूपारेखा के बारे में जाना। इस दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, स्वाती सिंह सहित यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह तथा डीएम कौशल राज मौके पर मौजूद रहे।

CM योगी ने #UPInvestorsSummit2018 की तैयारियों का किया निरीक्षण

विद्यालयों को 2 बजे के बाद छुट्टी करने का निर्देश जारी

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएम ने एडवाइजरी जारी की है। इन्वेस्टर्स समिट के चलते ऑफिसों स्कूलों व अन्य प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए गए हैं। सुबह 9 बजे के पहले संस्थान के खुलने और 2 बजे के बाद छूट्टी के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 9 से 2 बजे के बीच ट्रैफिक कम करने के लिए कदम उठाया गया है। ऑफिस में काम करने वालों को व्हीकल पुलिंग की सलाह दी गई है।

Related posts

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव पर बीजेपी की नई रणनीति

Desk
1 year ago

लखनऊ:-विधानसभा में अखिलेश और केशव मौर्य की तीखी नोकझोंक

Desk
2 years ago

शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने फेसबुक पर की जनता से अपील।

Desk
3 years ago
Exit mobile version