[nextpage title=”india” ]
देश भर में आज हर्षोलास के साथ 68वां गणतंत्र दिवस पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान स्कूलों और सरकारी कार्यालयों से लेकर सभी प्रतिष्ठित स्थलों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. लेकिन आप को जानकार हैरानी होगी कि यूपी में एक डाक खाना ऐसा है जहां कभी किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर झंडा नही फहराया जाता है.
किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर झंडा नही फहराया गया
[/nextpage]
[nextpage title=”india” ]
किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर झंडा नही फहराया गया
- 68वां गणतंत्र दिवस पर्व आज देश भर में हर्षोलास के साथ मनाया जा रहा है.
- इस दौरान जहाँ देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के राज्यपाल और सभी अधिकारी अपने अपने जिले मे 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फैरा रहे हैं.
- वहीँ यूपी के शाहजहांपुर में एक डाक खाना ऐसा है जहां कभी किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर झंडा नही फहराया जाता है.
- ये डाकखाना शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के बस अड्डे के पास मौजूद है.
- इस डाकखाने मे रोज कर्मचारी आते हैं और अपना दिन भर का काम करते हैं.
- आज के दिन सभी सरकारी कार्यालय इसलिए खोले जाते हैं क्योंकि आज गणतंत्र दिवस है.
- लेकिन इस डाकखाने के कर्मचारियों ने आज के दिन मुनासिब नही समझा कि अपने कार्यालय आएं और एक झंडा लगा दे.
- लोगो की मानें तो इस डाकखाने मे कभी किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर झंडा नही फहराया गया.
- क्योंकि इस डाकखाने मे जितने भी कर्मचारी है वह शहर मे रहते हैं.
- लेकिन आज के दिन झंडा फहराने की जगह ये कर्मचारी इस दिन घर पर छुट्टी मनाकर बिताते हैं.
- जो की बहुत ही शर्म की बात है.
- डाकखाने के पास रहने वाले लोगों की माने तो इस डाकखाने पर लोगो ने कभी भी राष्ट्रीय ध्वज लगा नही देखा.
- ऐसे मे इन कर्मचारियों को ये बताना बहुत ज़रूरी है की आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है.
- इनका भी फ़र्ज़ है की अपने कार्यालय पर देश की शान तिरंगे को लहरायें और उसे सम्मान दें.
ये भी पढ़ें :शुभ्रा सक्सेना ने नहीं किया झंडे को सैल्यूट!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें