Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर में युवक की हत्या कर शव पार्क में जलाया

Kidnapped man murder Kidnapped man murder in Kanpur body burnt at park

Kidnapped man murder in Kanpur body burnt at park

उत्तर प्रदेश में हत्याओं का दौर कम होता नजर नहीं आ रहा है। योगी सरकार में एक तरफ जहाँ बदमाशों का एनकाउंटर धडाधड़ किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कानपुर में लचर पुलिस व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं। कानपुर शहर मानों क्राइमपुर सा बन गया है। अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस-प्रशासन को मुँह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र का है यहां बुधवार के भोर में एक युवक की हत्या कर पार्क में जला देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के डी-ब्लाक स्थित महाकालेश्वर पार्क में एक युवक का शव जलता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पार्क में बने समर्सिबल को चलाने के लिए मन्दिर के पुजारी पार्क में पहुँचे। पार्क में पहुँचते ही मंदिर के पुजारी ने देखा कि वहां पर एक आदमी जल रहा है। घटना से घबराए पुजारी ने आनन-फानन इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुँची फारेंसिक टीम घटनास्थल की जाॅच कर रही है और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। मौके पर पहुँचे एसपी साउथ ने बताया कि पार्क के कोने में एक शव को जलाया गया है। हत्या करने के बाद यहाँ पर शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। आस-पास जो भी सीसीटीवी लगे है उनको खंगाला जा रहा है। मामले का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा और घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

पार्क में मिलीं शराब की बोतलें

पुलिस ने छानबीन की तो पार्क के चारो ओर शराब की कई खाली शीशियां मिलां। पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि रात के समय अक्सर लोग पार्क के अंदर शराब पीते हैं। कई बार विरोध भी किया गया लेकिन नशेबाजों और दबंगों की अभद्रता के कारण लोग चुप हो जाते हैं। पुलिस का मानना है कि घनी आबादी वाले इलाके में शव लाकर जलाना आसान नहीं है। जिसने भी यह किया है वह इस मोहल्ले से वाकिफ है या यहीं का रहने वाला है।

एक दिन पुराना बताया जा रहा शव

फोरेंसिक टीम के अधिकारी के मुताबिक शव एक दिन पुराना है। गला घोंटकर हत्या के बाद शव पार्क में पत्तियों से ढककर पेट्रोल या केरोसिन डालकर फूंका गया है। मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पायी।

Related posts

ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने गए 4 युवकों को पुलिस ने धमकाया, एक युवक की जमकर की पिटाई, पिटाई से युवक का हाथ टूटा, पुलिस मामले को दबाने में जुटी, शाहजहांपुर पुलिस ने की मारपीट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आपसी रंजिश को लेकर झंगहा के गोबड़ौर व गजाइकोल के बीच पुलिया पर पिता जय हिंद यादव और उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या दोनो काम से सहर आ रहे थे,हत्यारे हुए फरार, सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जूटी।डेड साल पहले मृतक जय हिंद के भाई और लड़के की हत्या गाव के ही व्यक्ति ने किया था,प्रभारी झंगहा के कार्येशैली को लेकर लोगो को रोष,पूर्व भी ट्रैक रिकॉर्ड ठीक नही रहा हैं प्रभारी ,बासगाव में भी अपनी कार्येशैली को लेकर चर्चित रहे, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को किया आग के हवाले, पुलिस भागी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

2-3 घंटे के अन्दर कार्रवाई हो वरना आपकी जरुरत नहीं- CM योगी

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version