Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बांदा: टाइल्स कारोबारी को अगवा करने वाले बदमाश गिरफ्तार

kidnappers Arrested kidnap tiles businessman one injured

kidnappers Arrested kidnap tiles businessman one injured

उत्तर प्रदेश के बांदा से 21 सितंबर की रात अपने ही शोरूम से अगवा हुए टाइल्स के बड़े कारोबारी प्रदीप उर्फ नीलू सेंगर को पुलिस ने बदमाशों से कई घंटों चली मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया। वहीं मौके से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

5 बदमाशों को भी किया गिरफ्तार:

बांदा जिले में टाइल्स के बड़े कारोबारी प्रदीप सेंगर को 21 सितंबर को उनके ही शो रूम से से अगवा कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण कर्ताओं को पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से उसे पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल:

वहीं SWAT इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को भी गोली लग गयी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ कालिंजर किले के नीचे जंगली इलाके में सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई जहां 5 अपहरण कर्ता कारोबारी को लेकर छिपे थे।

अपहरणकर्ताओं की कारोबारी के परिजनों से 21 लाख रुपये की फिरौती की मांग चल रही थी, इसी बीच पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर बदमाशों को घेर लिया। बांदा सतना रोड पर यूपी-एमपी बॉर्डर पर घटनास्थल का यह इलाका है जहां मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।

बदमाश 3 सिपाहियों की हत्या में था वांछित:

डिप्टी एसपी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले के बारे में बताया कि “कालिंजर किले” के नीचे आज सुबह 5 बजे से शुरू मुठभेड़ करीब ढाई घंटे तक चली. जहां दोनों तरफ से फायरिंग में हमारे इंस्पेक्टर संतोष कुमार को दाहिने हाथ और एक बदमाश राजेन्द्र को पैर में गोली लगी है.

उन्होंने ये भी बताया कि अगवा टाइल्स कारोबारी को यह 5 बदमाश पिछले कुछ दिनों से कालिंजर किले में छिपाए हुए थे. पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

वहीं 21 लाख फिरौती की मांग सामने आ रही है. जिस बदमाश को गोली लगी वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 3 सिपाहियों की हत्या में वांछित था और मैनपुरी जेल से 2016 से फरार था. अपहरण में इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली गयी है।”

Related posts

समाजवादी पार्टी इस बार फिर से सरकार बनाएगी- अखिलेश यादव

Divyang Dixit
8 years ago

FSDA की टीम का डॉ. एसके जैन के क्लीनिक पर पड़ा छापा, बर्लिंगटन चौराहे पर है सेक्सरोग विशेषज्ञ का क्लीनिक, आइजीआरएस की शिकायत पर छापेमारी, जैन क्लीनिक से बिना लेबल लगी दवा मिली।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सैनी कोतवाली के अटसराये स्टेशन के पास अज्ञात युवक की ट्रेन से गिर कर हुई मौत, युवक की नही हुई शिनाख्त, पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version