उत्तर प्रदेश में कल बारिश के बाद ठण्ड में इजाफा देखने को मिला है. लेकिन कोहरे और ठण्ड के इस मौसम में जहाँ बुजुर्गों ने आग के करीब बैठ कर अपने साथ वालों के साथ देश ने चुनाव और नोट बंदी पर चर्चाएँ की वहीँ नन्हे मुन्ने फुल मस्ती में दिखाई दिए. बता दें कि लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट पर छोटे छोटे बच्चे दौड़ते मस्ती करते दिखाई दिए.
[ultimate_gallery id=”44259″]
युवाओं ने भी उठाया मौसम का मज़ा
- यूपी के लखनऊ में बदलते मौसम का मज़ा लेने के लिए आज गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट पर बच्चों और युवाओं का जमावड़ा दिखाई दिया.
- इस भीड़ का अंदाज़ा सैंकड़ों की संख्या मे खड़ी स्कूटी और बाइक को देख कर लगाया जा सकता है.
- बच्चे जहाँ ठंडी हवाओं के बीच हरी घांस पर दौड़ते नज़र आये वहीँ युवाओं की टोली भी अपने धुन में दिखाई दी.
- यही नही मौसम का मज़ा लेने निकली लोगों की भीड़ के चलते काटन कैंडी और चाट टिक्की का ठेला लगाने वालों की भी ऐश हो गई.
- उन्होंने भी लोगों के इस मज़े में अपने सामान की जमकर बिक्री की.
ये भी पढ़ें :बनारस के वरिष्ठ नागरिकों ने सीखा डिजिटल लेनदेन का पाठ !