उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ‘केजीएमयू’ 56 नए वेंटिलेटर की सौगात मिलने वाली है. गौरतलब हो कि प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए केजीएमयू आते हैं. इससे केजीएमयू पर लगातार ज्यादा मरीजों के इलाज का बोझ बना रहता है. यही नही ज्यादा संख्या में लोगों के आने से यहाँ वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों की कमी रहती है. जिससे न केवल मरीजों बल्कि चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉक्टरों को भी ख़ासा समस्याओं से जूझना पड़ता है.
5 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्धघाटन-
- किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए 56 नए वेंटिलेटर देने का फैसला किया है.
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे.
- जिसके बाद इन वेंटिलेटर की सेवाएं शुरू कर दी जाएँगी.
- जिससे केजीएमयू में आने वाले मरीजों को बड़ी रहत मिल सकेगी.
- गौरतलब को कि केजीएमयू में वेंटिलेटर की संख्या अब 144 हो गयी है.
- 56 नए वेंटिलेटर के साथ केजीएमयू देश का सबसे बड़ा वेंटिलेटर सेटअप तैयार कर लेगा.
- कुलपति रविकांत के अनुसार अगले तीन महीने में केजीएमयू देश के बड़े चिकित्सीय नामो में शुमार होगा शुमार.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें