पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के हितों के लिए लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आज लखनऊ में किसान सम्मान दिवस (Kisaan Samman Diwas) के रूप कार्यक्रम आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम में तमाम मंत्री और विधायक पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यकम में शामिल हुए है. आज इस कार्यक्रम के दौरान कई किसानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है. तमाम किसानों को बेहतरीन काम के लिए किया जाएगा.
सीएम योगी ने किसानों को किया सम्मानित
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे.
- इस कार्यक्रम में 32 किसानों को किया जाना है सम्मानित
- प्रथम 10 किसानों को एक लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया
- 10 किसानों को 75 हज़ार और बाकी को 50 हज़ार की धनराशि से सम्मानित किया गया
- 2 किसानों को 62 हज़ार की धनराशि से सम्मानित किया गया.
- सम्मान के जरिये किसानों को प्रोत्साहित करने मुख्य उद्देश्य है.
- यूपी सरकार के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
- सूर्य प्रताप शाही ने सरकार ने रिकार्ड समय मे किसानों के लिए सरकार ने काम किया है.
- शाही ने कहा कि किसानों को सरकार समय से भुगतान करने का प्रयास कर रही है.
- शाही ने कहा कि सीएम योगी इस कार्यक्रम में शिरकत कर किसानों का सम्मान बढ़ाया है.
सीएम योगी युवाओं को देंगे रोजगार का सर्टिफिकेट!
किसानों के लिए जीवन समर्पित किया चौधरी चरण सिंह ने:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान किसानों को संबोधित किया.
सीएम ने कहा कि किसानों के लिए जीवन समर्पित किया चौधरी जी ने.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को नमन करता हूँ.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को नमन करता हूँ.
किसानों के लिए हमारी सरकार सदैव कार्य कर रही है.
उनके खेतों तक पानी पहुँचाने और उनकी उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में कार्य हो रहा है.
आधुनिक तकनीक के जरिये उनकी आय बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं.
पिछले कुछ महीनों के दौरान किसानों के लिए कई कार्य किये हैं.
किसान खुशहाल होता तो पूरा प्रदेश खुशहाल होगा और देश खुशहाल होगा.
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आज उनको सम्मानित किया जा रहा है.
प्रमुख किसानों को सम्मानित किया जा रहा है.
एक व्यवस्था शुरू की जा रही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.
किसानों की आय दुगना करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया है.
बीज और खाद समय से उपलब्ध हो, इस दिशा में कार्य किये जा रहे हैं.
विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुये भी अन्नदाता अन्न पैदा करता है.
सभी सम्मानित किसानों ने प्रति हेक्टेयर अन्न का उत्पादन किया है.