उत्तरप्रदेश की योगी सरकार और हाईकोर्ट प्रदेश भर में किये जा रहे अवैध खनन को रोकने की कोशिशों में लगे हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था की रक्षा करने वाले यूपी पुलिस के ही लोग अवैध खनन करते पकड़ी गई गाड़ियों को छोड़ने के लिए सांठ गांठ करते नज़र आ रहे हैं. ताज़ा मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र का है जहाँ पुलिस की कारगुजारियों के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो अपराधियों, शराब माफिया खनन माफियाओ से पुलिसकर्मी सांठ गांठ कर वाहन थाने से छोड़ने की बात कर रहे है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये ऑडियो-
- मेरठ के थाना किठौर पुलिस की कारगुजारियों के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
- जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो अपराधियों, शराब माफिया खनन माफियाओ से पुलिसकर्मी सांठ गांठ कर वाहन थाने से छोड़ने की बात कर रहे है.
- ऑडियो में दो व्यक्ति बातचीत कर रहे है.
- एक तो वो है जिसकेट्रैक्टर ट्रॉली को थाना किठौर पुलिस ने खनन करते हुए पकड़ है.
- जबकि दूसरा थाने में तैनात पुलिस कर्मी है.
- इस ऑडियो में शराब के सम्बन्ध में भी बात की जा रही है.
- ऑडियो में पुलिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के लिए 40 हजार रूपये लेने की बात की जा रही है.
- गौरतलब हो की इस ऑडियो से साफ़ ज़ाहिर होता है कि थाने पर क्या चल रहा है.
वकील साहब पुलिस को हड़काते हुए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=eaIa4oJzZ8M&feature=youtu.be
- इस मामले में दो वीडियो भी सामने आया है.
- जिसमें एक वकील साहब पुलिस को हड़काते हुए कह रहे है, कि एक जैसी धाराओं में कुछ को जेल भेज दिया गया जबकि कुछ पर मेहरबानी बरती गई है.
- वकील साहब इसका कारण पुलिस से मांग रहे हैं.
- लेकिन पुलिस के पास उनकी बातो को कोई जवाब नहीं है.
मामले में मेरठ एसएसपी का बयान-
- इन ऑडियो और वीडियो के वायरल होते ही मेरठ एसएसपी ने थाने में तैनात सिपाही आशीष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
- जबकि किठौर थानेदार पर जांच बैठा दी गई है.
- मगर सवाल यह है कि बिना थानेदार की संरक्षण के थाने में इतना बड़ा खेल कैसे हो सकता है.
- ऐसे में थानेदार पर रहम क्यों.
- गौरतलब हो कि किठौर थाने में तैनात एसओ ओम प्रकाश मेरठ एसएसपी के खास बताए जाते है.
- शायद इसी लिए एसएसपी साहब ने थानेदार पर रहम किया है.
- बहरहाल अब देखना ये है कि जिसकी शह पर यह पूरा खेल चल रहा था उस थानेदार पर एसएसपी साहब कार्रवाई करते है.
- या फिर पुलिस की ये जांच, जांच ही रह जाती है.