जय नारायण स्नाातकोत्तर महाविद्यालय में गत वर्षों की तरह इस साल भी प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा किये जाएंगे। प्राचार्य प्रो. एसडी शर्मा ने बताया कि बीए, बीकाम, बीएससी (बायो एवं गणित वर्ग), बीपीएड एवं बीबीए (आईबी) के प्रथम वर्ष/ प्रथम सेमेस्टर के प्रथम मेरिट सूची के प्रवेश चार जुलाई से शुरू किये जायेंगे। अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर या नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गयी मेरिट सूची में अपना नाम देख सकते हैं। उसके बाद नाम देखकर प्रवेश शुल्क भर सकते हैं।
क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं पेमेंट
- प्रवेश शुल्क भरने के लिए छात्र कई तरीके अपना सकते हैं।
- प्रवेश शुल्क क्रेडिट / डेबिट कार्ड/ इन्टरनेट बैंकिंग अथवा चालान द्वारा बैंक में जमा करा सकते हैं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्म, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र (मूल रूप में एवं छायाप्रति) उन्हें साथ लाना होगा।
- इसके अलावा चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा जमा किये शुल्क रसीद की हार्डकापी साथ में लाएं।
- वही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आरक्षण/ भारण का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र लायें।
- प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 4 जुलाई से सुबह नौ बजे से शुरू होगी।
शिया कॉलेज ने आवेदन फार्म की तिथि बढ़ाई
- महिला महाविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है।
- महिला कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसिलिंग 5 जुलाई से शुरू होगी।
- दोनों की कॉलेज की मेरिट सूची उनके परिसर स्थित नोटस बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- शिया पीजी कॉलेज ने स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी है।
- महिला विद्यालय में बीए प्रथम वर्ष बीएससी प्रथम वर्ष एवं बीकाम प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।
- बीए प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग 6,7 व 8 जुलाई को होगी।
- बीकाम प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग 5, 6, 7 व 8 जुलाई को होगी।
- छूटे हुए अभ्यर्थियों की सीटों की उपलब्धता एवं मेरिट के आधार पर 8 जुलाई को काउसलिंग होगी।
- काउंसिलिंग का समय प्रातः 10.30 से रखा गया है।
- काउसिलिंग के लिए सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साथ में लाना आवश्यक है।
- फीस बैंक डाफ्ट्र द्वारा जमा की जाएगी।