मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट डायल 100 या यूपी 100 शनिवार से काम करना शुरू कर देगा, सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश की आम जनता में काफी दुविधा की स्थिति है। सभी के मन में ये सवाल है कि, ये सर्विस कैसे काम करेगी?
जानें कैसे काम करेगी ‘डायल 100 सेवा’:
इन्टरनेट और रोड मैपिंग बेस्ड होगा नेटवर्क:
- यूपी 100 सेवा का नेटवर्क पूरी तरह से इन्टरनेट और रोड मैपिंग के आधार पर काम करेगा।
- शहरों में लगे सीसीटीवी कैमरा सीधे कण्ट्रोल रूम से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे।
- जिसके जरिये पूरे शहर को स्क्रीन पर देखा जा सकेगा।
- घटनास्थल को लैंडमार्क्स और मैपिंग सैटेलाइट के जरिये चिन्हित किया जायेगा।
- पीड़ित द्वारा कॉल करते ही पीड़ित की लोकेशन प्राप्त की जाएगी।
- यूपी 100 में कॉल करते ही पीड़ित की लोकेशन और उसके सबसे पास वाले कैमरा को ट्रेस किया जायेगा।
कण्ट्रोल रूम से जाएगी फीडबैक कॉल:
- जिसके बाद कण्ट्रोल रूम घटनास्थल के सबसे पास मौजूद यूपी 100 की वैन को इसकी सूचना देगा।
- पुलिस टीम घटनास्थल पर निश्चित समय में पहुंचकर पीड़ित को राहत और सर्विस उपलब्ध कराएगी।
- इसके साथ ही यूपी 100 की टीम लोकल थाने को घटना की जानकारी देगी।
- यूपी 100 सेवा में कण्ट्रोल रूम की ओर से पीड़ित के पास फीडबैक कॉल भी जाएगी।
- पीड़ित के संतुष्ट होने पर ही कॉल पूरी मानी जाएगी, असंतोष की स्थिति में पूरी प्रक्रिया को दोबारा किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें