उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक़्त नहीं रह गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी वादे करना शुरू कर दिए है। उनके ये फैसले कितने प्रभावी होंगे इसका तो जनता ही फैसला करेगी। इसी कड़ी में सीएम अखिलेश यादव 10 अक्टूबर को ‘समाजवादी स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत कर रहे है।
लोक भवन में होगी योजना की शुरुआत :
- सीएम अखिलेश काफी पहले ही एक कार्यक्रम में स्मार्टफोन बांटने की बात कह चुके है।
- अखिलेश यादव इस स्मार्टफोन योजना के पोर्टल का उद्घाटन नए सीएम दफ्तर `लोक भवन` से करेंगे।
- इसके पहले भी पिछले चुनाव के दौरान भी सपा ने युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट देने का वादा किया था।
- इस वादे को सीएम ने पूरा करते हुए बारहवी पास लगभग 15 लाख बच्चों को लैपटॉप बांटे भी थे।
यह भी पढ़े : स्वाति सिंह के मुकाबले सपा ने इन्हें बनाया महिला विंग का अध्यक्ष !
यह है नियम :
- इस योजना के लाभकर्ता उत्तर प्रदेश का नागरिक हो और 18 साल उम्र अवश्य होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता की सालाना आय 2 लाख रुपये कम होनी चाहिए।
- इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता हाईस्कूल रखी गयी है।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करना अनिवार्य होगा।
- ख़ास बात है कि इस योजना के सम्बन्ध में किसी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- यह योजना पहले आओ पहले पाओ सिद्धांत पर आधारित रखी गयी है।
यह भी पढ़े : CM अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कुछ ऐसे हुई टेस्ट ड्राइव!