जानें किस जिलें में लगभग 295 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
हरदोई।जिले में लगभग 295 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
-कच्ची शराब बरामद कर 15 अभियोग पंजीकृत किए गए
-जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने दी जानकारी
-शासन एवं डीएम के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान
-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गिरीराज सिंह,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2ज्योत्सना शर्मा,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गिरीश कुमार,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 जितेंद्र प्रताप सिंह एवम पुलिस टीम ने की कार्यवाई
-थाना बघौली के ग्राम बरखेरवा छोटा, केशवन, थाना मंझिला के ग्राम पिस्तिया, माधौपुर, मंझिला, शिवनगरी, थाना अतरौली के ग्राम देवकली, अवना, खसरौल थाना बिलग्राम के रावनपुर कंजरपुरवा, थाना लोनार के सवायजपुर कंजरपुरवा मे दबिश की कार्रवाई
Report:-Manoj