Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जानें किस जिले में एसपी ने अपराध गोष्ठी में कसे मातहतों के पेंच

know-in-which-district-sp-admonished-the-subordinates-in-crime-seminar

know-in-which-district-sp-admonished-the-subordinates-in-crime-seminar

जानें किस जिले में एसपी ने अपराध गोष्ठी में कसे मातहतों के पेंच

एसपी ने अपराध गोष्ठी में कसे मातहतों के पेंच
-पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
-एसपी राजेश द्विवेदी ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये
-गोष्ठी के प्रारम्भ में विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का हुआ सैनिक सम्मेलन
-कर्मचारीगणों द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की
-आज सम्मेलन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये
-गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स,हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी व अपहरण के अपराधों पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए
-अवैध शराब /कच्ची शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन की शिकायत होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश

हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।अपराध गोष्ठी के प्रारम्भ में जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें कर्मचारीगणों द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की समीक्षा कर आज सम्मेलन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी में विभिन्न थानों क्षेत्रों में घटित अपराध व उनके द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये जिसमे गौ-तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही कहा अज्ञात अभियोगों को कम से कम समय में वर्क आउट किया जाये।हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी व अपहरण के अपराधों पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।अवैध शराब /कच्ची शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन की शिकायत होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए शत् प्रतिशत रोक लगाने को निर्देशित किया गया।जनसुनवाई पोर्टल/IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया जाय, किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने दिया जाय।भूमि संबंधी विवाद की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर यथोचित निस्तारण करायें तथा भूमि विवाद रजिस्टर में ऐसे विवादों का इन्द्राज करें।गैंगेस्टर के मुकदमों में जेल गए अभियुक्तों की अवैध धन से अर्जित की गयी सम्पत्ति धारा 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्यवाही की जाए।थानों के अभिलेखों में मुख्य रुप से अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, शत्रुता रजिस्टर, हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर जैसे अन्य रजिस्टरों का अभिलेखीकरण पूर्ण कराया जाए।सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को बीट आवंटित कर उनकी बीट बुक तैयार कराकर चैक किया जाए।पंजीकृत गैंगों का सत्यापन शुरु कर दिया जाए।पीआरवी वाहनों की सभी अधिकारीगणों द्वारा नियमित रुप से चैकिंग की जाए।मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Report:- Manoj

Related posts

हम किसी को छेड़ेंगे नहीं कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं :राजनाथ सिंह

Prashasti Pathak
8 years ago

बसपा में भगदड़ जारी, 4 नेता भाजपा की शरण में

Divyang Dixit
7 years ago

राम गोविंद चौधरी की तबीयत बिगड़ी, सदन की कार्यवाही के दौरान बिगड़ी, 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित, राम गोविंद चौधरी के लिए स्ट्रेचर मंगाया गया.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version