जानें किस जिले में:-एसपी ने 106 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले-1 दरोगा और 2 सिपाही को किया लाइन हाजिर

कन्नौज

कन्नौज जिले के पुलिस कप्तान ने 106 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें 4 इंस्पेक्टर, 61 दरोगा और 41 सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा 1 दरोगा और 2 सिपाहियों को लाइन हाजिर भी किया गया।

निम्नलिखित प्रमुख बदलाव किए गए हैं:

  • सियाराम गौतम को सौरिख थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।
  • धर्मराज सिंह को आईजीआरएस, प्रयाग नारायन बाजपेयी को मानिटरिंग सेल और हरिशंकर वर्मा को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
  • आनंद कुमार मिश्र को सराय प्रयाग चौकी, प्रमोद तिवारी को प्रेमपुर चौकी, राम कृपाल सिंह को चपुन्ना चौकी, संजीव कटारा को कसावा चौकी, वेद प्रकाश को कैरदा, विनय शर्मा को मझपुर्वा, महेंद्र कुमार शर्मा को जिला अस्पताल चौकी, प्रदीप कुमार त्यागी को नौरंगपुर, अरविंद कुमार को महादेवी घाट, दीपक कुमार को मकरंदनगर, संजीव कुमार को हाजी शरीफ, प्रदीप कुमार सिंह को कस्बा सौरिख चौकी, राकेश कुमार को मंडी चौकी सदर, राजेश कुमार तिर्वा कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • विनीत वर्मा को हसेरन चौकी, बृजेंद्र सिंह तोमर को औसेर चौकी, बृजमोहन पाल को ठठिया थाना, हरिकिशुन वर्मा को सिमरिया चौकी, राम मनोज द्विवेदी अमोलर चौकी, ज्ञानेंद्र कुमार को कस्बा छिबरामऊ चौकी, राहुल शर्मा सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ चौकी, हरेकृष्ण को उमर्दा और आनंद पांडेय को सुर्सी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • राजकुमार मिश्रा प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल, छोटेलाल गुप्ता प्रभारी न्यायालय सुरक्षा छिबरामऊ, राजकुमार पटवा पुलिस लाइन, रामसेवक वर्मा, शिशुपाल सिंह और शिव किशोर को गुरसहायगंज भेजा गया है।
  • गुलाब केशकर और श्रीनाथ यादव को तिर्वा कोतवाली, रणवीर सिंह, शिवआसरे और महान्दर सिंह को इन्दरगढ़, जाहर सिंह और गयाप्रसाद कुशवाहा को सौरिख थाने भेजा गया है।
  • वीरेंद्र सिंह और सुंदर लाल को छिबरामऊ कोतवाली, भूप सिंह और वीर सिंह को ठठिया थाना, रामशंकर को विशुनगढ़, ऊदल सिंह और श्रीराम प्रजापति को तालग्राम, विशाल सिंह व कुशल पाल को छिबरामऊ, शिव नारायण सिंह को सौरिख, चन्द्र शेखर को यूपी 112, राजेश सिंह इन्दरगढ़, महताब सिंह, राजकुमार गौतम, ब्रजभान सिंह, मुनेश चन्द्र बाजपाई और सूर्य प्रकाश पटेल को कन्नौज कोतवाली भेजा गया है।
  • संतोष कुमार को विशुनगढ़, बलराम सिंह को तिर्वा कोतवाली, संजीव कुमार को प्रभारी सम्मन सेल पुलिस कार्यालय और उपनिरीक्षक नीलम सिंह को तिर्वा से गुरसहायगंज कोतवाली भेजा गया है।

नवसृजित सकरावा थाने में शशिकांत कनौजिया को थानाध्यक्ष बनाया गया है।

तालग्राम थाने की अमोलर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश राणा, मुख्य आरक्षी अमरनाथ यादव और आरक्षी नीरज कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।

इन बदलावों के पीछे पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने कहा है कि यह कार्यक्षेत्र के सुदृढ़ीकरण और पुलिसिंग के मानक को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें