उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूख खत्म हुआ था और सालों बाद उसे यूपी की सत्ता वापिस मिली थी. इस दौरान प्रदेश की कमान केशव प्रसाद मौर्या के हाथों में थी. डिप्टी सीएम बनने के बाद केशव मौर्या के स्थान पर नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश अब ख़त्म हो गई है. अब यूपी के भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय (mahendra nath pandey) होंगे.
चंदौली से सांसद हैं महेंद्र नाथ पाण्डेय:
- डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय कल्याण सिंह तथा राम प्रकाश गुप्ता के कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं.
- महेंद्र नाथ पाण्डेय चंदौली से सांसद हैं.
- महेंद्र नाथ पाण्डेय संघ के करीब भी हैं.
- इमरजेंसी के दिनों में महेंद्र नाथ पाण्डेय 5 माह के लिए जेल भी जा चुके हैं.
- केंद्र सरकार में मानव संसाधन राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय को यूपी भाजपा की कमान सौंपी गई है.
मुलायम सरकार ने लगाया था रासुका:
- वो मेंबर कमेटी आफ रूरल डेवलपमेंट तथा मेंबर आफ बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं.
- प्रथम रामजन्म भूमि आन्दोलन में तत्कालीन मुलायम सरकार ने इनको रासुका में निरुद्ध किया था.
- गाजीपुर (सैदपुर) पखनपुर में 15 अक्टूबर को महेंद्र नाथ पाण्डेय का जन्म हुआ था.
- वर्तमान में वो वाराणसी में रहते हैं.
- सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में महेंद्र नाथ पाण्डेय 1973 में अध्यक्ष चुने गए.
- वह 1978 में बीएचयू के महामंत्री भी बने.
- इसकी पूरी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी में हुई.
- भाजपा के टिकट पर 1991 में विधायक चुने गए.
- वो पंचायती राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य भी किये.