जानिए 2019 के चुनाव में कौन सी सरकार बन सकती है
2014 के पार्टियों के नतीजा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) :-
- उम्मीदवार – 428.
- वोट संख्या- 17,16,60,230. वोट प्रतिशत – 31.00%
- सीट संख्या- 282. सीट प्रतिशत – 51.93%
- 2009 के मुकाबले 2014 में 5 उम्मीदवार कम, वोट्स – 12.20% वोट्स ज्यादा , सीट – 166 सीट ज्यादा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(INC):-
- उम्मीदवार – 264
- वोट संख्या- 10,69,35,942 वोट प्रतिशत – 19.31%
- सीट संख्या- 44 सीट प्रतिशत – 8.10%
- 2009 के मुकाबले 2014 में 24 उम्मीदवार ज्यादा, वोट्स – 9.24% वोट्स कम, सीट – 162 सीट कम
समाजवादी पार्टी(सपा):-
- उम्मीदवार – 197
- वोट संख्या- 1,86,73,089 वोट प्रतिशत – 3.37%
- सीट संख्या- 5 सीट प्रतिशत – 0.92%
- 2009 के मुकाबले 2014 में 4 उम्मीदवार ज्यादा, वोट्स – 0.05% वोट्स कम, सीट -18 सीट कम
बहुजन समाज पार्टी(बसपा):-
- उम्मीदवार – 503
- वोट संख्या- 2,29,46,346 वोट प्रतिशत – 4.14%
- सीट संख्या- 0 सीट प्रतिशत – 0.00%
- 2009 के मुकाबले 2014 में 3 उम्मीदवार ज्यादा, वोट्स – 2.03% वोट्स कम, सीट -21 सीट कम
जहाँ 2014 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीती थी, 31.00% वोट और 51.93% सीट पा बीजेपी सरकार 2014 में बनी थी
तो वहीँ इस बार बीजेपी सरकार को हारने के लिए दो दुर्विरोधी पार्टी, अपनी पुरानी दुश्मनी भुला कर एक हो गयी है
जो सपा – बसपा एक दूसरे की सबसे बड़े दुसमन थी वो अपनी पुरानी दुश्मनी भुला एक साथ आ गयी है, सपा – बसपा का गठबंधन हो गया है
वही कांग्रेस जो पहले इस गठबंधन में साथ थी अब वो अलग हो चुकी है, अब कांग्रेस अकेले ही लड़ रही है
सपा – बसपा जो एक दूसरे के दुसमन थे एक दूसरे के बुराई करते नही थकते थे
अब वो साथ आ चुके है, 2019 के चुनाव को साथ जीत देश का विकास करना चाहते है
सपा के नेता अखिलेश यादो का बयान
- गठबंधन को स्वीकार करने के लिए मायावती का आभार प्रकट किया
- बोले मायावती का सम्मान मेरा सम्मान है, उनका अपमान तो मेरा अपमान हुआ
- सपा कार्यकर्ता इस बात की गांठ बांध लें- अखिलेश
- दोनों के कार्यकर्ता, नेता मिलकर काम करेंगे
- बीजेपी ने यूपी में बहुत अत्याचार किया
- बेकसूर लोगों को मारा जा रहा है –अखिलेश
- इस बार यूपी से पीएम तो खुशी होगी- अखिलेश
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान
- दो पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष साथ, इस पल को देखकर बीजेपी परेशान होगी
- सिर्फ वादा करने वाली पार्टी है बीजेपी
- सपा – बसपा गठबंधन से बहुत उम्मीद है
- कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार खूब हुआ,
- बीजेपी- कांग्रेस की नीतियां एक जैसी,
- बीजेपी- कांग्रेस को मायावती ने एक सामान बताया
- खनन मामले में छवि धूमिल करने की साजिश : मायावती
- 2022 के लिए गठबंधन का एलान भी किया
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]