कोमल फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को पाठ्य एंव खाद्य सामग्री का किया गया वितरण
- कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं आई.डी.एफ. के सहयोग से संचालित माँ बैकुण्ठी बाल गुरूकुल” कैलाश नगर, कोटला रोड, फिरोजाबाद में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे गरीब बच्चों को आज पाठ्य एंव खाद्य सामग्री का वितरण किया गया
- फिरोजाबाद विकास खण्ड की ब्लाक प्रमुख श्रीमती अर्चना विजय जी एंव कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा किया गया |
- माँ बैकुण्ठी बाल गुरूकुल, फिरोजाबाद में गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करायी जा रही है |
- जिसमें आज समाजसेविका तृप्ति उपाध्याय एवं एस.डी.मैमोरियल स्कूल के निदेशक सौरभ लहरी तथा कोमल फाउंडेशन के संरक्षक रीतेश आर्या के विशेष सहयोग से बच्चों को पाठ्य एंव खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी |
- कार्यक्रम में अशोक आर्या, श्रीमती सुमन देवी, विजय शर्मा, स्नेहलता आर्या, अंशु पोरवाल, नितिन आर्या, माँ बैकुंठी बाल गुरूकुल की शिक्षिका रागिनी आर्या आदि लोग उपस्थित रहे |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें