कोरियन टीम ने महारानी हो के स्मारक विस्तार को लेकर निरीक्षण किया. स्मारक की रुपरेखा को लेकर खाका बनाया गया. इस स्मारक के लिए नया नक्शा बनाया गया है.
6 आर्किटेक्टो ने किया स्मारक का निरीक्षण:
- कोरिया दल के 6 आर्किटेक्टो ने स्मारक का निरीक्षण किया.
- स्मारक 5 हेक्टेयर पर बनेगा.
- स्मारक के विस्तार के लिए बनाया नया नक्शा बनाया गया है.
- महारानी हो का स्मारक अयोध्या के सरयू तट पर है.
- स्मारक के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 56 करोड़ रूपये आवंटित किये.
- डिजाइन और सुपरविजन का खर्च कोरिया की सरकार उठाएगी.
- कोरिया और अयोध्या के सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए नया कदम है.
- निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव भी इस दौरान मौजूद रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें