बीकेटी क्षेत्र के गोदाम प्रभारी के उस समय होश उड़ गए जिस समय अचानक सभी कोटेदारों ने गोदाम पर आकर हाहाकार मचाना चालू कर दिया। कोटेदारों की समस्याएं मशीन प्रथा को हटाया जाए और सरवन आने से कोटेदारों वाला भारतीयों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी कोटेदार मिलकर धरना प्रदर्शन के साथ अपनी सैलरी और लाभार्थियों की सुविधाओं की बात कहते हुए मशीन प्रक्रिया हटाई जाए और जिससे लाभार्थियों को समय से अनाज उपलब्ध कराया जा सके।
कोटेदारों की मांग है कि लाभार्थी के घर भिजवाने की कमीशन स्थापित की जाए और सुविधाएं मुहैया कराई जाए हम कोटेदारों की सैलरी 25000 रुपये प्रतिमाह कराई जाए। हर कुंटल अनाज पर कमीशन उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर कोटेदार कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष छोटेलाल, कोषाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, शेर सिंह, रामनाथ वर्मा, सुरेश कुमार रावत, महामंत्री राजेश कुमार, मंत्री प्रदेश अध्यक्ष आशीष सिंह मौजूद रहे। बीकेटी गोदाम प्रभारी एसके सिंह ने बताया कोटेदारों की समस्याएं हैं और इन बिंदुओं पर शासन प्रशासन को भेजा जाएगा।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये हैं सात सूत्रीय मांगे[/penci_blockquote]
1- राजेश तिवारी द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को 200 से 250 रु. प्रति कुन्तल लाभांश दिया जाये।
2- आशीष सिंह ने कहा कि सरकार को 25,000/- से 30,000/- रुपये का मासिक मानदेय अन्य राज्यों की तरह दिया जाये।
3- संगठन के सलाहकार सत्य प्रकाश गुलहरे जी ने कहा कि खाद्यान्न तथा मिट्टी का तेल को पूर्ण मात्रा एवं खाद्यान्न कट्टीवजन सहित दुकान पर पहुँचाया जाये।
4- कमलेश मिश्रा ने कहा कि 2001 से 2015 तक का परिवहन व्यय तथा एम.डी.एम. का भाड़ा दिलाया जाये।
5- अशोक मेहरोत्रा ने कहा दुकानों पर लगाये गये फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराकर घोटाले के असली दोषी विभाग के अधिकारी एवं आपरेटरों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। निर्दोष दुकानदारों की दुकान पुनः संचालित की जाये।
6- ललित सिंह ने कहा कि राशन दुकानदारों की जांच में मार्केटिंग विभाग को दायित्व न दिया जाये इन्हीं के द्वारा कोटेदारों का शोषण किया जाता है।
7- अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नगर और देहात में ई-पास मशीन लगायी गयी हैं, मशीनें पूर्णतया फेल हैं, सर्वर कनेक्टीविटी खराब है, इसमें विवाद होता है, नगर तथा देहात दोनों मशीन तथा मैनुअल वितरण साथ-साथ कराया जाये। रोल बैट्री तथा 4 जी सिम मशीनों में डाला जाये।
इनपुट – ज्ञानेंद्र
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]