कृषि कुंभ शुक्रवार से गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ में शुरू हो गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर योगी सरकार और उनके कामों की तारीफ़ की।
पीएम मोदी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन :
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने कहा कि किसानों की तकदीर बदलने वाली है।
- जल्द ही किसानों की आय को हम दोगुना करेंगे।
- कृषि भावना को ये कुंभ साकार करेगा।
- पीएम मोदी ने सीएम योगी की टीम को बधाई दी।
- उन्होंने कहा कि ‘मैं सीएम योगी की टीम को बधाई देता हूं’।
- योगी सरकार रिकॉर्ड तोड़ खरीद कर रही है जिससे किसान लाभांवित हो रहे हैं।
- खरीददारी से किसानों को सीधे फायदा मिलेगा और बिचौलियों को खत्म किया जा रहा है।
- पीएम मोदी ने कहा कि किसानों का फसल उत्पादन बढ़ेगा, यूपी सरकार ने पहली बार आलू खरीदा।
- यूपी सरकार किसानों के लिए काम कर रही, किसान देश को आगे ले जाता है।
- बीज से बाजार तक व्यवस्था हो रही है और किसानों को हेल्थ कार्ड बांटे जा रहे हैं।
- 3 करोड़ हेल्थ कार्ड यूपी में बांटे गए और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की।
- पीएम मोदी ने कहा कि ‘इजराइल, जापान तकनीक का उपयोग करते है, इजराइल, जापान कृषि कुंभ के पार्टनर हैं।
- इससे बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है और सिंचाई के लिए व्यापक इंतजाम कर रहे हैं।
- खेतों में सोलर पंप लगाने का अभियान है जिससे कम खर्चे में सिंचाई की व्यवस्था होगी।
- 700 कृषि विज्ञान केंद्रों को जिम्मेदारी दी गई और नई तकनीक को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।