श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म में एक मुख्य त्यौहारों में से एक है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। यह त्यौहार धूमधाम से हर वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी कहीं कल तो कहीं आज जन्माष्टिमी का पर्व मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टिमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आज नटखट गोपाल हर मंदिर में प्रकट हो गए। यह त्यौहार पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर कृष्ण मंदिरों और घरों में मनाया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। हजारों लोगों ने पुलिस लाइन पहुंचकर श्रीकृष्ण की झांकियां देखी। इस दौरान मथुरा से आए कलाकारों ने कन्हैया के अद्भुत लीलाओं की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। सीएम और गवर्नर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बाद पुलिस लाइन में मंदिर की सजी झांकियों को देखा। पूरे पुलिस लाइन में लोगों की भीड़ सीएम और गवर्नर को देखने के लिए उत्साहित दिखी। बाल कलाकारों से लेकर बड़े कलाकार हर साल लखनऊ के कार्यक्रम में चार चाँद लगा देते हैं। बारिश का मौसम भी भगवान् कृष्ण के भक्तों का हौसला नहीं डिगा सका। पुलिस लाइन में हजारों की भीड़ रंगारंग प्रस्तुति देखने के लिए दूर-दूर से आई थी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी पहुंचे पुलिस लाइन[/penci_blockquote]
मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद आदित्यनाथ योगी दूसरी बार रिजर्व पुलिस लाइन श्री कृष्ण जन्माष्टिमी के कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल रामनाईक के अलावा तमाम नेता मंत्री और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने अत्याचारी मामा कंस का विनाश करने के लिए मुथरा में अवतार लिया था। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है और उन्हें पकवानों का भोग लगाया जाता है। रिजर्व पुलिस लाइंस में रासलीला की प्रस्तुतियों के साथ-साथ आकर्षक झांकी का इंतजाम किया गया। यहां शाम को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल राम नाईक और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुंचे। साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौजूद रहे। पुलिस लाईन में हर साल की तरह मथुरा के कलाकारों ने अपनी रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति से वहां पधारे कृष्ण भक्तों का उत्साह बढ़ाया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये रहा जन्म अष्टिमी कार्यक्रम[/penci_blockquote]
जन्म अष्टिमी के दिन व्रत भी रखा जाता है। हालांकि, बुजुर्ग, रोगी और बच्चों को इस मामले में छूट है। इस दिन कुछ लोग निर्जल व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग फलाहार के साथ ही उपवास रखते हैं। लोगों को मानना है कि इस दिन पानी और खाना त्याग देने से भगवान श्री कृष्ण खुश होंगे। लोगों का मानना है कि इस दिन व्रत करने से मुन की मुरादें पूरी होती हैं। इस दिन उपवास आधी रात में खोला जाता है। सीएम के द्वारा शाम 7:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद रिजर्व पुलिस लाईन में मंदिर में झांकी दर्शन हुए। 8:00 बजे रंगारंग कार्यक्रम के बाद आधीरात 12:00 बजे कान्हा के जन्म के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं न्यू गणेशगंज में तो भगवान की छठी तक पर्व मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी के लिए राजधानी के मंदिरों में विभिन्न इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा 35वीं वाहिनी पीएसी और रेडियो मुख्यालय में भी झांकियां सजायी गईं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सीएम के साथ फोटो खिंचवाने का कलाकारों में दिखा क्रेज[/penci_blockquote]
जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। गवर्नर, सीएम, डिपटी सीएम, प्रमुख सचिव और डीजीपी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस मार्डन स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मथुरा से आए पंडित मुरारी लाल तिवारी और उनके साथी कलाकारों ने ब्रज की लठ्ठमार और फूलों की होली की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान सीएमएस के छात्र-छात्राओं, कुलतार सिंह, गीत, नाट्य प्रभाग, अनुराग एवं पार्टी वायलेंट म्यूजिकल ग्रुप की ओर से कई प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कालाकरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाई। यहीं नहीं, राधा कृष्ण के प्रस्तुति के दौरान सीएम ने स्टेज पर जाकर उनपर फूल भी चढ़ाया। इसके साथ ही सीएम योगी और गवर्नर राम नाइक के साथ कलाकारों ने प्रस्तुति समाप्त होने बाद फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम के दौरान ही सीएम और राज्यपाल ने डीएम लखनऊ कौशल राज शर्मा के साथ फोटो खिंचवाई। डीएम के बेटे ने राज्यपाल और सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]