बिना अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल को विश्वास में लिए बीजेपी द्वारा अनुप्रिया पटेल को केन्द्र में मंत्री बनाये जाने से खफा कृष्णा पटेल ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अब यूपी में ‘भाजपा हटाओं आरक्षण बचाओ’ अभियान चलाने की घोषणा की है। कृष्णा पटेल अब 26 जुलाई से प्रदेश में भाजपा हटाओं आरक्षण बचाओं अभियान छेड़ने वाली है।

  • अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल को उनका मोदी कैबिनेट में शामिल होना रास नहीं आ रहा है। जिसके बाद पल्लवी और कृष्णा पटेल ने बीजेपी को सबक सिखाने की ठान ली है।
  • पल्लवी ने बताया कि 16 और 17 जुलाई को अपना दल चलों गांव की ओर नामक अभियान से जुड़ेंगा। जिसमें कई जिलों में जनसभाएं और नुक्कड़ नाटक किये जाएगें।
  • वहीं, 26 जुलाई से भाजपा हटाओ आरक्षण बचाओ नाम का यह अभियान पूर्वांचल के मिर्जापुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, वाराणसी, जौनपुर और प्रतापगढ़ में चलाया जाएगा।
  • पल्लवी ने बताया कि इन जिलों में पटेल समुदाय के लोगों की अच्छी संख्या है और वह खुद इस अभियान का नेतृत्व करेंगी।
  • अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि बीजेपी ने हमारी पीठ में छूरा भोंका है।
  • उनका कहना है कि बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है, इसलिए अब उसे सबक सिखाना जरूरी हो गया है।
  • कृष्णा पटेल ने कहा कि अब हमें अपना दल को इस मुकाम तक पहुंचाना है कि कोई भी दल बिना अपना दल के सरकार ना बना सके।
  • उन्होने बताया कि पार्टी 23 अगस्त को वाराणसी में बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है, जिसके जरिये लोगों को भाजपा के चरित्र के बारे में बताया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें