उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आज शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
धारा 144 का किया था उल्लंघन:
- आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने यहाँ सूबे के सुल्तानपुर जिले में आज सरेंडर कर दिया है।
- उनपर धारा 144 के उल्लंघन व अन्य मामलों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
- साथ ही आप नेता पर अपने संसदीय क्षेत्र में 2014 के चुनाव के दौरान कांग्रेसियों से भिड़ंत और थाने में नारेबाजी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
एसीजेएम-5 ने जमानती वारंट के क्रियान्वयन पर लगायी थी रोक:
- 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी से आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को सांसद पद का प्रत्याशी बनाया था।
- चुनाव के दौरान कुमार विश्वास और उनके समर्थकों के खिलाफ गौरीगंज थानाक्षेत्र में 3 मई 2014 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
- तत्कालीन एसओ रतन सिंह ने आप नेता पर अवैध प्रचार सामग्री रखने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज किया था।
- उनपर धारा 144 के उल्लंघन के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
- जिसके बाद कुमार विश्वास ने हाई कोर्ट चार्जशीट क्वेशिंग की अर्जी दी थी, जिस पर हाई कोर्ट ने अर्जी की सुनवाई पूरी होने तक कुमार विश्वास के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से अवर कोर्ट को रोक दिया था।
- जिसके बाद एसीजेएम-5 कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी जमानती वारंट के क्रियान्वयन पर भी रोक लगा दी थी।
- लेकिन हाई कोर्ट ने कुमार विश्वास को सुनवाई पूरी होने के बाद कोई राहत नहीं दी है।