विश्व के सबसे बड़े आयोजनों में से एक कुंभ को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है. 15 जनवरी 2019 से संगम नगरी इलाहाबाद में अर्द्ध कुम्भ का आयोजन हो रहा है. सरकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ना चाहती. इसी कड़ी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम भी आगे आ गया है. निगम ने कुंभ मेला क्षेत्र को 226 करोड़ की लागत से रोशन करने का प्रस्ताव पेश किया है.
मेला क्षेत्र को रोशन करने की पूरी तैयारी:
226 करोड़ के प्रस्ताव में से 100 करोड़ नगर निगम जबकि 126 करोड़ नगर विकास विभाग खर्च करेगा. योजना के अनुसार अलग-अलग क्षमताओं के कुल 163 ट्रांसफार्मर लगा कर मेला क्षेत्र को रोशन किया जायेगा. इस क्रम में सैकड़ों किमी हाईटेंशन और लो-टेंशन तार दौडाने की तैयारी है.
पहली बार होगा एलइडी लाइटों का प्रयोग:
मुख्य अभियंता इलाहबाद के नेत्रित्व में तैयारी चल रही है.मेला क्षेत्र को पहली बार एलइडी लाइटों से रोशन किया जाएगा. इससे सम्बंधित प्रस्ताव भी सरकार को भेज दिया गया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि गंगा का जल स्तर कम होने के बाद ये काम शुरू हो सकता है.
2.80 लाख कैम्पों में होगा कनेक्शन:
तीन महीने तक चलने वाले विश्व के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को रोशन करने में 20 करोड़ रुपये की ऊर्जा खर्च होगी. कुंभ मेला क्षेत्र में इस बार 61 करोड़ की लागत से 40,700 एलइडी लाइटें, 125 और 63 केवीए पावर के 54 जनरेटर और 175 हाईमास्क लाइटें लगाई जायेंगी. 2.80 लाख कैम्पों में बिजली के कनेक्शन दिए जायेंगे.
अनिल वर्मा बने नोडल अधिकारी:
2006 और 2012 के कुंभ के दौरान नोडल अधिकारी रह चुके पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजिनियर अनिल वर्मा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]