राम रहीम पर बलात्कार का आरोप साबित होने के बाद फर्जी बाबाओं को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है. ऐसे में एक तरफ जहाँ ढोंगी बाबाओं के चंगुल से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है वहीँ इलाहाबाद में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद 10 सितम्बर को फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट को लेकर आज कुश मुनि के अनुयायी अधिवक्ता ज्योति गिरि ने मंगलवार 12 सितम्बर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को नोटिस भेजा है.
धर्म की ठेकेदारी के लिए नही हुआ अखाड़ा परिषद का गठन-
- इस दौरान कुश मुनि ने भी अखाड़ा परिषद जमकर निशाना साधा.
- कुश मुनि ने कहा कि अखाड़ा परिषद का गठन धर्म की ठेकेदारी के लिए नही हुआ है.
ये भी पढ़ें : प्रधान ने कराई मुनादी, खुले में शौच करोगे तो देना होगा 500 का जुर्माना
- बता दें कि परिषद द्वारा जारी 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट में कुश मुनि का भी नाम शामिल है.
- जिसके चलते कुश मुनि भी अखाड़ा परिषद् को नोटिस भेजेंगे.
- गौरतलब हो कि कुश मुनि पर फुटपाथ की जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप है.
और भी फर्जी बाबाओं का नाम आयेगा सामने: (akhil bhartiya akhada parishad)
- फर्जी बाबाओं के नाम का खुलासा पहले ही कर दिया गया है.
- 14 फर्जी बाबाओं के नाम की लिस्ट जारी की गई जो सभी को मिल चुकी होगी.
- स्वंयभू बाबाओं और खुद को भगवान बताने वालों को के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
- गृहस्थ और बाबा ये दोनों जीवन एक साथ जीने वाले संत नहीं हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 50 साल से अधिक उम्र वाले IAS अफसरों की होगी ‘अग्निपरीक्षा’
- वहीँ उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फर्जी बाबा हर जगह पर हैं.
- उनकी पहचान करने और उनके फर्जीवाड़े को सामने लाने का काम अखाड़ा परिषद करता रहेगा।
- एक बाबा द्वारा अखाड़ा परिषद के महंतों की जाँच के सवाल पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी तैयार हैं.
- अखाड़ा परिषद ने कहा कि सीएम योगी ने फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
इन 14 फर्जी बाबाओं ने नाम की जारी की गई थी लिस्ट-
- राम रहीम के बाद अब यूपी में फर्जी बाबाओं की एक लिस्ट जारी कर दी गई है.
- आशाराम, गुरमीत सिंह, सुखविंदर फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल हैं.
- फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आशाराम का नाम सबसे ऊपर है.
- दूसरे नम्बर पर सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का नाम है.
- सचिदानंद गिरि का नाम भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
ये भी पढ़ें : सीएम-अखाड़ा परिषद की बैठक शुरू, इलाहाबाद का नाम बदलने पर हो सकती है चर्चा
- ओम बाबा, निर्मल बाबा का नाम फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- नारायण साईं और रामपाल भी फर्जी बाबाओं में शामिल हैं.
- स्वामी असीमानंद भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- इच्छाधारी भीमानन्द भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- ॐ नम: शिवाय बाबा भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- इलाहाबाद के भी 3 बाबाओं का नाम लिस्ट में शामिल हैं.
- बाबा ब्रहस्पति गिरी और बाबा मलखान गिरी को भी जारी लिस्ट में फर्जी घोषित किया गया है.