प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में चल रहे यूपी महोत्सव की पन्द्रहवीं सांस्कृतिक संध्या में जहां कुसुम वर्मा सहित अन्य विभूतियां यूपी रत्न अवार्ड सम्मान से सम्मानित हुई वहीं बच्चों के नृत्य ने समां बांधा।
इनको मिला सम्मान
- संध्या का आगाज मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त आॅडिट डा0 अनिल सिंह, विशिष्ठ अतिथि संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर वन्दना सिंह
- लैकफैड चेयरमैन कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कुसुम वर्मा (लोकगायिका, कवियित्री) किशन लाल शाह (संगीत शिक्षक)
- अश्विनी जायसवाल (समाजसेवा) राम नरेश सिंह (समाज सेवा) डॉ. उमंग खन्ना (स्वास्थ्य पथप्रदर्शक)
- कांति लाल शाह (भजन गायक) प्रिया पाल (भोजुरी गायिका) रजत कुमार शुक्ला (समाजसेवी) को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंटकर यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।