लखनऊ के जाने माने स्कूल ला मार्टिनियर गर्ल्स के एलमुनी एसोसिएशन सालाना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. आयोजन में उन्होंने पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को ज्ञान की बाते बताई. इसके अलावा उन्हें स्टेशनरी का सामान भी दिया.
ला मार्टिनियर गर्ल्स ‘एलमुनी एसोसिएशन ने कुर्सी रोड स्थित गुडम्बा के ‘ पूर्व माध्यमिक शिक्षा विद्यालय ‘ में शनिवार, 21 अप्रैल, 2018 को सालाना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
केएचईएल कि अंगना प्रसाद ने मासिक धर्म चक्र, इसके होने का कारण और स्वच्छता प्रबंधन के बारे में लडकियों को बताया। शर्मीली मुस्कुराहट और हंसी ठिठोली के बीच लड़कियों ने काफी कुछ सीखा।
एसोसिएशन के अधिकारियों ने मौजूद सभी छात्रों के बीच नोटबुक, किताबें, रंगीन पेंसिल, इरेज़र, स्केल, पेन, कटर, पेंसिल बॉक्स, बिस्कुट और साबुन बाटें। हर लड़की को सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट भी दिया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने इस ज्ञानवर्धक सत्र की बहुत सराहना की और बच्चों को स्टेशनरी देने के लिए आभार दिया क्योंकि कई छात्र बीपीएल परिवारों से आते हैं और अक्सर स्कूल के बाद मजदूर के रूप में काम करते हैं। बच्चों के उज्ज्वल और हंसमुख चेहरे ने हमारे प्रयास को सार्थक बना दिया।