किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब टेक्नीशियन पर जूनियर डॉक्टरों ने छेड़छाड़ व अभद्रता का आरोप लगाया है। अफसर कार्यवाही की बजाय मामले में को दबाने में जुटे हैं। जूनियर डॉक्टरों ने एकजुट होकर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद विशाखा कमेटी से जांच कराने की बात कही गई है।
जानकारी के मुताबिक, केजीएमयू के 14वें दीक्षांत समारोह वाले दिन माइक्रोबायोलॉजी विभाग में छेड़छाड़ से तंग जूनियर डॉक्टरों ने विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता जैन से शिकायत दर्ज कराई। विभागाध्यक्ष आरोपी लैब टेक्नीशियन को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन वह आरोप गलत बताता रहा। जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि शिकायत वापस लेने का काफी दबाव था। जूनियर डॉक्टरों ने कार्यवाही ना करने पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही। केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर संतोष कुमार का कहना है कि विशाखा कमेटी जांच कर रही है दोषी मिलने पर कार्यवाही होगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]