राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन विद्युत लाईन में काम कर रहा एक मजदूर तार में चिपक कर बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेन्टर पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, सरोजनीनगर के हड़ाईनखेड़ा-अमौसी निवासी राजाराम का बेटा सूरज (20) इलाके ही नादरंगज पॉवर हॉउस में विद्युत ठेकेदार गोविन्दमणि तिवारी के अन्डर में विद्युत मजदूर था।
- बताते है कि नादरगंज पॉवर हॉउस अन्तर्गत अमौसी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे ओवर ब्रिज के कारण वहां की विद्युत लाईन शिफ्ट कर दी गई थी।
- सूरज गुरूवार को अपने साथियो के साथ इसी लाईन में काम करने गया था।
- जहां वह नई लाईन में लगाए गए ट्रांसफार्मर के ऊपर खम्भे में चढ़कर 11 हजार वोल्टेज लाईन के तारो में जम्फर बांध रहा था।
- इसी बीच वह विद्युत करेन्ट की चपेट में आकर धू-धू कर जलने लगा।
- उसे तारो से चिपका देख आनन-फानन उसके साथियो ने पॉवर हॉउस में सूचना देकर बिजली बन्द कराई।
- बाद में गंभीर रूप से झुलसे सूरज को ट्रॉमा सेन्टर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- उधर नादरगंज पावर हाउस के अधिकारियों का कहना है कि सप्लाई बन्द करने के बाद काम किया जा रहा था।
- लेकिन किसी जनरेटर से विद्युत सप्लाई तारो में दौड़ गई जिससे सूरज उसकी चपेट में आ गया।