खबर चंदौली से है यहाँ आने वाले बकरीद त्यौहार को देखते हुए मुगलसराय स्टेशन पर जीआरपी द्वारा चेकिंग चलायी जा रही थी । आज सुबह जी आर पी के प्रभारी समेत कई पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे की तभी एक व्यक्ति के बैग की चेकिंग की गयी तो उसके बैग से 500 सौ व 1000 रूपये की गड्डियां निकलने लगी ।
क्या है पूरा मामला ?
- जिससे जीआरपी के जवान भी हैरान हो गए ।
- बैग से कुल 38 लाख 90 हजार रूपये मिले बरामद हुए है ।
- दरअसल राम नाम का व्यक्ति जो मऊ का रहने वाला है वाराणसी से रूपये लेकर कोलकाता जाने की फिराक में था ।
- तभी चेकिंग के दौरान जी आर पी की टीम ने से धर दबोचा ।
- पकडे गए व्यक्ति के पास रुपयों से सम्बंधित कोई कागजात नहीं थे ।
- जिस जीआरपी ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी ।
- जीआरपी ने इनकमटैक्स बिभाग को भी इसकी सुचना दे दी ।
- जिस पर इनकम टैक्स की टीम भी मौके पर पहिच गयी है और जांच में जुट गयी है ।
- पकड़ा गया व्यक्ति से इस रूपये के बारे में जब पूछा गया तो वह कुछ नही बता पाया
- और ना ही कागजात दिखा पाया जी आर पी क़ानूनी कारवायी करके जाच में जुट गयी है ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें